आतंक पर इमरान खान का सबसे बड़ा कबूलनामा, दिया यह बड़ा बयान

आतंक पर इमरान खान का सबसे बड़ा कबूलनामा, दिया यह बड़ा बयान

Share this News

ये वो कड़वा सच है जिसे पाकिस्तान हमेशा से छिपाता आया है लेकिन अब ये खौफनाक साज़िश पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है। ये शर्मिंदगी भरा कबूलनामा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उसी अमेरिका में किया है जहां वो आतंक के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते दिखाई देते हैं।

imrankhan-1569289120.jpg

नई दिल्ली: आतंकियों से संबंध को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है। इमरान खान ने माना है कि पाकिस्तान की आर्मी और खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकियों को ट्रेनिंग देते आई है। अमेरिका की काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशंस के अध्यक्ष रिचर्ड एन हास को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने माना कि पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी ने आतंकी संगठन अलकायदा और उसके जैसे बाकी संगठनों को ट्रेनिंग दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा जेल अधीक्षक को , बोले चुकानी होगी कीमत..

इतना ही नहीं इमरान खान ने ये भी माना है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के अलकायदा से गहरे संबंध रहे हैं। ये वो कड़वा सच है जिसे पाकिस्तान हमेशा से छिपाता आया है लेकिन अब ये खौफनाक साज़िश पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है। ये शर्मिंदगी भरा कबूलनामा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उसी अमेरिका में किया है जहां वो आतंक के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते दिखाई देते हैं।

मोबाइल ऐप से होगी 2021 में होने वाली देश की 16वीं जनगणना, 12000 करोड़ होंगे खर्च
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली सच कबूल कर लिया और बता दिया कि आतंकियों के साथ पाकिस्तान के कैसे रिश्ते रहे हैं। खास बात ये है कि इमरान खान का ये कबूलनामा अमेरिका की काउंसिल ऑफ फॉरेन रिलेशंस के अध्यक्ष रिचर्ड एन हास के साथ हुए एक इंटरव्यू में सामने आया है। इमरान खान का रिचर्ड एन हास इंटरव्यू कर रहे थे इसी दौरान हास के एक सवाल में इमरान खान फंस गए और ये शर्मिंदगी भरा सच पूरी दुनिया को बता दिया।

केजरीवाल अगले महीने डेनमार्क में सी40 सम्मेलन में होंगे शामिल, जलवायु संकट पर होगी चर्चा..

इमरान से पूछा गया था कि अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन की ऐबटाबाद में मौजूदगी और यूएस नेवी सील्स के हाथों मारे जाने की घटना की पाकिस्तान की सरकार ने जांच क्यों नहीं कराई? इस पर इमरान ने कहा, ‘हमने जांच की थी, लेकिन मैं कहूंगा कि पाकिस्तान आर्मी, आईएसआई ने 9/11 से पहले अल कायदा को ट्रेंड किया था इसलिए, हमेशा लिंक जुड़ते रहे। आर्मी में कई ओहदेदार 9/11 के बाद बदली नीति से सहमत नहीं हुए।’

ट्रंप की ओर इशारा करते हुए इमरान ने कहा कि वर्ल्ड लीडर यह नहीं समझते हैं कि पाकिस्तान में कट्टरता कैसे आई। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने 1980 में अमेरिका की मदद से सोवियत संघ के खिलाफ जेहाद छेड़ा था। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका की मदद से ISI ने दुनियाभर के मुस्लिम देशों से आतंकियों को बुलाकर ट्रेनिंग दी ताकि वे सोवियत यूनियन के खिलाफ जेहाद कर सकें।’ इमरान ने कहा तब अमेरिकी राष्ट्रपति रॉनल्ड रीगन ने उन्हें वॉशिंगटन बुलाया और उनकी शान में कसीदे पढ़े थे।

बंगाल में सुसाइड! NRC के खौफ में किसान ने लगाई फांसी हुई मौत

इमरान खान कबूल कर रहे हैं कि पाकिस्तान की आर्मी आतंकियों को ट्रेनिंग देती है लेकिन वो अभी भी बाज़ नहीं आ रहे हैं। वो एक बार फिर बड़ी साज़िश की तैयारी में लगा है। इसी साज़िश का खुलासा किया आर्मी चीफ बिपिन रावत ने। पाकिस्तान एक बार फिर बालाकोट सेंटर से बड़ी साजिश रचने में जुटा है।

विश्व चैम्पियनशिप में पंघाल ने किया शानदार सफर, रजत पदक जीतने वाले बनें पहले भारतीय..

पता चला है कि पाकिस्तान ने फिर से टेरर कैंप बालाकोट को रिएक्टिवेट किया है ताकि एक बार फिर से भारत में आतंकी साजिश को अंजाम दे सके। यानि अल कायदा की तरह ही जैश और लश्कर के आतंकियों को भी पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई ट्रेनिंग दे रही है। टेरर कैंप बालाकोट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

https://www.youtube.com/watch?v=1mJ1wCd91dM

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है