मामला भोपाल के बिट्टन मार्केट स्थित वाणिज्य कर भवन का है जहां विभागीय जांच के चलते एक क्लर्क ने अपर आयुक्त के स्टेनो पर चाकू से लगातार छह वार कर दिए हबीबगंज पुलिस ने हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
दरिंदगी का शिकार हुई दिव्यांग किशोरी, पहचान छुपाने फोड़ी दोनों आंखे
बता दे विजय( क्लर्क) को शक था कि फर्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति से संबंधित जांच अफसर के रिटायर होने के बाद (स्टेनो) मनोहर ने किसी रंजिश के चलते अन्य अफसर को दिलवा दी है जिसके चलते सोमवार सुबह आरोपी क्लर्क वाणिज्य कर भवन में स्टेनो से मिलने पहुंचा और उसे बातचीत करने के लिए वाणिज्य कर भवन की छत पर बुलाया दोनों में जांच को लेकर बहस होने लगी और तभी गुस्से में आकर आरोपी क्लर्क ने चाकू निकाला और स्टेनो मनोहर के ऊपर लगातार वार करने लगा शोर सुनकर अन्य स्टाफ पहुंचा तो आरोपी भाग खड़ा हुआ (स्टेनो) मनोहर को अस्पताल पहुंचाया गया
लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़कर 21 साल हो इस मुद्दे पर बहस होनी चाहिए :CM शिवराज
जानकारी के मुताबिक अयोध्या नगर निवासी मनोहर मालवीय वाणिज्य कर भवन में अपर आयुक्त के स्टेनो पद पर है वही क्लर्क विजय राजभर भी पदस्थ है कुछ दिनों से विजय की फर्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति की जांच जारी है जिसकी जांच अपर आयुक्त ने की और जिसकी फाइल स्टेनो के पास थी लेकिन कुछ दिन पूर्व ही अपर आयुक्त रिटायर हो गए और उन्होंने वह फाइल सहायक आयुक्त को दे दी