करीना के घर मिलने पहुंचे अर्जुन-मलाइका, तभी गेट पर हुआ कुछ ऐसा : Vicharodaya
Share This News

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। अभिनेत्री जब से घर आईं हैं, तभी से उनसे घर दोस्तों की मुलाकात का सिलसिला बढ़ गया है।

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा रविवार रात करीना कपूर के घर पहुंचे थे। इस कपल को देखते ही फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने को उत्सुक हो गए। इनमें में से एक उत्साही फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक करने के लिए दीवार पर चढ़ने लगा। जिसे अर्जुन कपूर ने डांट कर नीचे उतारा।

मध्यप्रदेश में ‘अपराजिता’ अभियान की शुरूआत, अब बेटियां बनेगी आत्मनिर्भर

अर्जुन कपूर जैसे ही अपनी कार से निकले तो उस दौरान कैप्चर की गई वीडियो में वह एक दीवार पर चढे़ फोटोग्राफर्स को नीचे उतरने की रिक्वेस्ट करते दिखाई दिए। अर्जुन ने कहा, ”आप बिल्डिंग के अंदर ऐसे मत चढ़ा करो, ये गलत होता है… रिक्वेस्ट है आपसे।’

हवाई चप्पल और सादी साड़ी का ढोंग नहीं चलेगा प्याज की तरह अब परत खुल रही है : नरोत्तम मिश्रा

दीवार के करीब पहुंच कर अर्जुन कपूर उस फोटो ग्राफर्स से अपनी बात कहना चाह रहे थे। अर्जुन ने कहा, ”भाई साहब, लाल शर्ट वाले इधर आओ, क्यों डर के भाग रहे हो?”

https://www.instagram.com/p/CL3t2yXIqF8/?utm_source=ig_web_copy_link

मध्यप्रदेश में ‘अपराजिता’ अभियान की शुरूआत, अब बेटियां बनेगी आत्मनिर्भर

बता दें करीना कपूर ने जब से दूसरे बच्चे को जन्म दिया है तब से ही फिल्मी सितारों का उनके घर आना लगा हुआ है। इस दौरान कई फिल्मी स्टार्स करीना से मिलने और न्यू बॉर्न बेबी को देखने उनके घर आते रहे हैं। इस कड़ी में मलाइका और अर्जुन भी करीना-सैफ के घर पहुंचे थे।

YouTube player
Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com