ऐप कर रहा शशि थरूर के जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा, सांसद बोले- केस करूंगा

    Share this News

    शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा, ‘यह उन कई बेखबर छात्रों द्वारा मेरे ध्यान में लाया गया है जो इस ऐप के जरिये गुमराह किए गए थे. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा इस ऐप से कोई संबंध नहीं है.’

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) को उनकी जबरदस्‍त अंग्रेजी (English) के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. वह जो भी बोलते और लिखते हैं, उसमें अंग्रेजी के ऐसे शब्‍द होते हैं, जो शायद ही पहले किसी ने सुने और पढ़े होते हैं. लेकिन अब एक ऐसा मोबाइल ऐप भी आ गया है, जो शशि थरूर (Tharoor English) के जैसी अंग्रेजी सिखाने का दावा कर रहा है.

    उसने अपने विज्ञापन में शशि थरूर के नाम और उनकी फोटो का भी इस्‍तेमाल किया है. अब इसे लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नाराजगी व्‍यक्‍त की है और कहा है कि वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

    PM Modi का सांसदों को संदेश, कहा- मैंने सीएम और पीएम रहते कभी नहीं ली छुट्टी

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को एक स्‍क्रीनशॉट शेयर किया. इसमें दिख रहा है कि ब्‍लैकबोर्ड रेडियो (बीबीआर) नामक एक ऐप विज्ञापन देकर दावा कर रहा है कि वह शशि थरूर के जैसी अंग्रेजी बोलना, लिखना और पढ़ना सिखाएगा. इसमें शशि थरूर की फोटो भी लगी है.
    ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में 12 महिलाओं सहित 13 लोगों की मौत,सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का एलान