लापरवाहीः मिड- डे मील की जगह स्कूल में पहुंचा दिया ‘पशु आहार’

    Share this News

    महाराष्ट्र के पुणे जिले में सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सरकारी स्कूल में बच्चों को बांटने के लिए खाना या कोई अन्य सूखा पदार्थ नहीं बल्कि पशुओं का चारा भेजा गया है। स्कूल में पशुओं का चारा प्रशासन द्वारा भेजे जाने के बाद शिक्षक और अधिकारी भी हैरान हैं।

    वहीं, इस पूरे मामले पर पुणे के मेयर का कहना है, ‘मिड-डे मील योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है। छात्रों के बीच केवल वितरण के लिए नगर निगम जिम्मेदार है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान पुणे के मेयर ने इस मामले में जांच की मांग की है।

    स्थानीय लोगों को जब बच्चों के मिड-डे मील की सप्लाई में पशुचारे के होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) से की। शिकायत मिलने के बाद FSSAI ने सप्लाई में आए पशुचारे के सारे पैकेटों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मामला पुणे के सरकारी स्कूल नंबर 58 का है।

    https://youtu.be/LxBhI_8CLdY