
https://www.instagram.com/p/B_6yReYgFe1/?igshid=17migz7wu8yn4अनिल कपूर इन दिनों लॉकडाउन का समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर वाइफ सुनीता के साथ कैरम खेलते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इन्हें शेयर करते हुए लिखा, और विनर है..जाहिर तौर मैं। अनिल ने अपनी सोलो तस्वीर के लिए सुनीता को क्रेडिट दिया जिसमें वह रानी पर निशाना लगाते दिख रहे हैं जबकि दूसरी तस्वीर को उनकी बेटी रिया ने क्लिक किया है।साथियों संग घर में घुस गया था नक्सली कमांडर, गुमला की युवती ने कुल्हाड़ी से काट डाला, बाकी साथी फरार
अनिल ने लॉकडाउन में बनाई बॉडी: इससे पहले 63 साल के अनिल कपूर ने सोशल मीडिया कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने लॉकडाउन में खाली समय का इस्तेमाल करते हुए अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और बॉडी बनाई। तस्वीरों में अनिल अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आए थे।https://youtu.be/qe0Fhl_8qPU