साल में दूसरी बार महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों में हुआ इजाफा

    साल में दूसरी बार महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों में हुआ इजाफा
    Share this News

    अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों में हुआ इजाफा,साल में दूसरी बार बढ़े दाम

    देशभर में आम आदमी अभी महंगाई से लड़ ही रहा था कि हर घर में रोजमर्रा के तौर पर इस्तेमाल होने वाले दूध के किंतु में भी इजाफा हो गया है आपको बता दें बीती रात अमूल और मदर डेयरी के दूध के कीमतों में ₹2 का इजाफा हुआ है आपको बता दें बढ़ी हुई कीमतों की नई दरें आज यानी 17 अगस्त से लागू होगी

    सीहोर के तहसीलदार और पटवारी हुए लापता खोजबीन में जुटी पुलिस

    साल में दूसरी बार हुआ कीमतों में इजाफा
    आपको बता दें इससे पहले मार्च 2022 में दूध की कीमतें बढ़ाई गई थी नई दरें लागू होने के बाद बाद 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड कीमत ₹31 तो वही अमूल शक्ति की कीमत ₹28 होगी तो वही मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से ₹59 से बढ़कर ₹61 प्रति लीटर हो जाएगी

    मुख्यमंत्री ने लिया बाढ़ के हालात का जायजा कहा,अगर संकट नहीं तो आंख बंद कर सोते रहे ऐसा नहीं चलेगा

    इससे पहले 1 मार्च को अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध की कीमतों पर इजाफा किया था आपको बता दें अब तक अमूल गोल्ड 30 रुपए तो वही अमूल शक्ति ₹28 में बिक रहा था जिसकी कीमत बुधवार से ₹2 प्रति लीटर बढ़ा दी गई है

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े