अमिताभ सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती हुए थे, किसी सेलेब्स को नहीं लगीं खबर.. : Vicharodaya
Share This News

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. रुटीन चेकअप के लिए उन्हें मंगलवार सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमिताभ को अस्पताल में 1-2 दिन और लग सकते हैं. माना जा रहा है कि उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है.

लियोनेल मेसी ने छठा गोल्डन शू अवॉर्ड जीता..

अमिताभ को नानावती अस्पताल में जहां भर्ती कराया गया है उसे काफी सीक्रेट रखा गया है. इतना सीक्रेट कि किसी सेलेब्स को भी नहीं पता चला कि बिग बी अस्पताल में भर्ती हैं. किसी को भी वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. इसे रुटीन चेकअप बताया जा रहा है. लेकिन सवाल ये है कि अगर रुटीन चेकअप है तो क्यों उन्हें सुबह 3 बजे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल नानावती अस्पताल ने किसी तरह का ऑफिशियल हेल्थ बुलेटिन शेयर नहीं किया है.

कांप्लेक्स निर्माण में अवैध रेत का उपयोग, कंप्यूटर बाबा और प्रशासन की खुली पोल..

कुली के सेट पर हुआ था अमिताभ संग हादसा

बता दें कि अमिताभ बच्चन रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं. साल 2012 में भी सर्जरी की वजह से 12 दिन के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. अमिताभ को लीवर से जुड़ी समस्याएं हैं. 1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लग गई थी. इसमें उनका काफी खून बह गया था. स्थिति ऐसी थी कि डॉक्टरों ने उन्हें क्लीनिकली डेड घोषित कर दिया गया था. काफी खून बह जाने के कारण एक्सीडेंट के बाद उन्हें 200 डोनर्स के जरिए 60 बोतल खून चढ़ाया गया था. इससे वह तब खतरे से बाहर आ गए, मगर उसी दौरान एक और बीमारी ने उन्हें घेर लिया था.

अनिल कपूर के घर हुई करवा चौथ की पूजा, शिल्पा ने शेयर किया इनसाइड वीडियो

एक इंटरव्यू के दौरान खुद बिग बी ने बताया था, ”एक्सीडेंट के दौरान मुझे जिन डोनर्स का खून चढ़ाया गया था, उनमें से एक को हेपेटाइटिस बी था. उसी के जरिए ये मेरे शरीर में प्रवेश कर गया था. 2000 तक मैं ठीक रहा, मगर उसके बाद एक सामान्य मेडिकल चेकअप में सामने आया कि कि मेरा लिवर इंफेक्टेड है.” अमिताभ सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर के सहारे जिंदा हैं. हेपेटाइटिस इंफेक्शन के कारण उनका 75 प्रतिशत लिवर खराब हो चुका है.

PAK की कायराना हरकत, F-16 ने किया भारतीय विमान का पीछा

क्या हैं अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट?

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 11 में नजर आ रहे हैं. केबीसी के अलावा अमिताभ बॉलीवुड में अपनी 4 अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं, जिनमें गुलाबो-सिताबो, ब्रह्मास्त्र, झुंड और चेहरे जैसी फिल्में शामिल हैं. झुंड के साथ ही अमिताभ पहली बार फिल्म सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले के साथ काम करने जा रहे हैं. वहीं ब्रहास्त्र में वे आलिया, रणबीर और मॉनी रॉय जैसे सितारों के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा अमिताभ गुलाबो सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ भी काम करते दिखेंगे.

YouTube player
Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com