अमिताभ बच्चन की नातिन 23 वर्ष की उम्र में हुईं ग्रेजुएट तो यूं जताई खुशी, Big B ने शेयर किया Video

अमिताभ बच्चन की नातिन 23 वर्ष की उम्र में हुईं ग्रेजुएट तो यूं जताई खुशी, Big B ने शेयर किया Video

Share this News
  • अमिताभ बच्चन की नातिन 23 वर्ष की उम्र में हुईं ग्रेजुएट
  • परिवार ने लॉकडाउन में यूं मनाई खुशी
  • अमिताभ बच्चन ने शेयर किया नव्या नंदा का वीडियो

https://youtu.be/8F_zLeAI0sk. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नंदा (Navya Naveli Nanda) 23 वर्ष की उम्र में ग्रेजुएट हो चुकी हैं. इस खास मौके पर पूरे परिवार ने जश्न मनाया. नव्या नवेली नंदा के ग्रेजुएट होने पर अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन का एक स्लोमोशन वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उनकी नातिन ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहनी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बिग बी ने बतायाकि कोरोना के कारण उनकी नातिन और बाकी परिवार न्यूयॉर्क नहीं पहुंच पाए, ऐसे में उन्होंने घर में ही जश्न मनाया. नव्या नंदा के लिए अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट सोसल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.पेट्रोल पंप पर नशे में धुत युवती का हंगामा, मामला दर्ज..


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के ग्रेजुएट होने पर उन्हें बधाई दी और लिखा, “नातिन नव्या, एक यंग स्टूडेंट की जिंदगी में उसका सबसे खास दिन, ग्रेजुएशन डे. वह न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएट हो चुकी हैं. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण सेरेमनी कैंसिल कर दी गई. वह नहीं जा पाई, हम सब ने भी इस खास मौके पर नव्या के साथ रहने की योजना बनाई थी. इन सबके बाद भी वह ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहनना चाहती थी. इसलिए स्टाफ ने उनके लिए गाउन और कैप तैयार की और नव्या ने अपने घर जलसा में इसे पहनकर खुशी जताई. आप पर बहुत गर्व है नव्या, भगवान आपको आशीर्वाद दें.” https://www.instagram.com/p/B_3rYSSplU4/?igshid=12q4jarx5x1lm

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।