• अमिताभ बच्चन की नातिन 23 वर्ष की उम्र में हुईं ग्रेजुएट
  • परिवार ने लॉकडाउन में यूं मनाई खुशी
  • अमिताभ बच्चन ने शेयर किया नव्या नंदा का वीडियो

https://youtu.be/8F_zLeAI0sk. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नंदा (Navya Naveli Nanda) 23 वर्ष की उम्र में ग्रेजुएट हो चुकी हैं. इस खास मौके पर पूरे परिवार ने जश्न मनाया. नव्या नवेली नंदा के ग्रेजुएट होने पर अमिताभ बच्चन ने अपनी नातिन का एक स्लोमोशन वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उनकी नातिन ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहनी नजर आ रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बिग बी ने बतायाकि कोरोना के कारण उनकी नातिन और बाकी परिवार न्यूयॉर्क नहीं पहुंच पाए, ऐसे में उन्होंने घर में ही जश्न मनाया. नव्या नंदा के लिए अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट सोसल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.पेट्रोल पंप पर नशे में धुत युवती का हंगामा, मामला दर्ज..


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के ग्रेजुएट होने पर उन्हें बधाई दी और लिखा, “नातिन नव्या, एक यंग स्टूडेंट की जिंदगी में उसका सबसे खास दिन, ग्रेजुएशन डे. वह न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएट हो चुकी हैं. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण सेरेमनी कैंसिल कर दी गई. वह नहीं जा पाई, हम सब ने भी इस खास मौके पर नव्या के साथ रहने की योजना बनाई थी. इन सबके बाद भी वह ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहनना चाहती थी. इसलिए स्टाफ ने उनके लिए गाउन और कैप तैयार की और नव्या ने अपने घर जलसा में इसे पहनकर खुशी जताई. आप पर बहुत गर्व है नव्या, भगवान आपको आशीर्वाद दें.” https://www.instagram.com/p/B_3rYSSplU4/?igshid=12q4jarx5x1lm

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com