अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर श्वेता बच्चन ने लिखा इमोशनल मैसेज.. : Vicharodaya
Share This News

आज बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर बिग बी के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.एक हफ्ते बाद सैफ की लाल कप्तान आ रही है..

श्वेता ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें उनके साथ बिग बी हैं. ये तस्वीर किसी फंक्शन की है जिसे अटेंड करने दोनों साथ पहुंचे थे. इसे शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा है, ”जब आप बहुत ऊपर पहुंच जाते हैं तो आपको लगातार बढ़ते रहना होता है. Happy Birthday Papa I love you endlessly.”

https://www.instagram.com/p/B3cvIkblutQ/?igshid=1kzksquynq0mg
बिग बी के बर्थडे पर ऐश्वर्या राय ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के जरिए आराध्या ने अपने दादा दी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

https://www.instagram.com/p/B3er6bIpzco/?igshid=k0hbstnszbw3
बिग बी के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी एक बहुत ही प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है.https://www.instagram.com/p/B3ert6rJ9Sy/?igshid=nyrc8ustg2qp

https://youtu.be/Avq6CqRweSQ

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com