एशियाई चैम्पियन अमित पंघाल (52 किलो) ने विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। पंघाल ने प्री-क्वार्टरफाइनल में तुर्की के बातूहान सिफ्की को 5-0 से हराया। हैमबर्ग में पिछली विश्व चैम्पियनशिप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे पंघाल ने आक्रामक शुरूआत की और उनके प्रतिद्वंद्वी के पास उनके हमलों का कोई जवाब नहीं था।
मौजूदा एशियन चैंपियन अमित का सामना अब फिलीपींस के कार्लो पालाम से होगा जिन्होंने कोरिया के जो सेहियोंग को मात दी। अमित ने पिछले साल जकार्ता एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में कार्लो को मात दी थी।
अब अरुण जेटली स्टेडियम कहलाएगा फिरोज शाह कोटला मैदान, DDCA बदलेगा नाम
अपने पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल की तलाश में अमित ने दूसरे दौर में चीनी ताइपे के तू पो वेइ को आसानी से 5-0 से हराया। उसे पहले दौर में बाय मिला था।
https://youtu.be/fDhNfxxAzLs
पिछली बार तत्कालीन चैम्पियन हसनबाय दुसमातोव से हारे पंघाल पिछले एक साल से शानदार फार्म में है। उनका भारवर्ग 49 किलो से 52 किलो हो गया लेकिन उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा।
@vicharodaya
Advertisement