अगले आदेश तक टली अमरनाथ यात्रा, बादल फटने से 16 की मौत, 40 से ज्यादा लापता

    अगले आदेश तक दोनों मार्गों (बालटाल और पहलगाम) पर टली अमरनाथ यात्रा
    Share this News

    अमरनाथ यात्रा में पवित्र गुफा में सेना का बचाव अभियान जारी, सेना का हेलिकॉप्टर पवित्र गुफा क्षेत्र में घायलों को निकालने पहुँचा..

    अमरनाथ यात्रा को जम्मू -कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के कारण आगे के आदेशों तक दोनों मार्गों (बाल्टल और पाहलगाम) द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। पवित्र गुफा में सेना के बचाव अभियान चल रहा हैं, सेना के हेलीकॉप्टर पवित्र गुफा क्षेत्र से घायलों को निकाल रहे हैं। सरीफाबाद से गुफा में अतिरिक्त डॉग स्क्वॉड भेजे जा रहे हैं। इस दौरान, 4 और घायल तीर्थयात्रियों को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा नीलग्रार में ले जाया गया है।

    जल्द ही भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता महा मुकाबला,आयोजन श्रीलंका में होना लगभग तय

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) इस मुश्किल दौर में हालात की पूरी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को राहत और बचाव कार्य के बारे में सूचना दी है। सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, बीएसएफ, स्थानीय पुलिस और श्राइन बोर्ड के जवान लगातार बचाव अभियान चला रहे हैं। ALH हेलिकॉप्टर की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

    तीनों बेस अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। ऊपरी पवित्र गुफा, निचली पवित्र गुफा, पंजतरणी और आसपास से सुविधाएं मिल रही हैं। अकेले गांदरबल में ही 16 एंबुलेंस अलर्ट मोड पर हैं। यहां 28 डॉक्टर, 98 पैरामेडिक्स, 16 एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्य के लिए तैनात हैं। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर हैं और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने मोबाइल फोन स्विच ऑन रखें।

    जनता पर फिर महंगाई की मार,आज से महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

    शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के दौरान क्या हुआ?

    अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास बादल फटने की घटना शुक्रवार को शाम साढ़े 5 बजे के करीब हुई। सैलाब की वजह से गुफा के पास श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए लगभग 25 टेंट और 2-3 लंगर पानी में बह गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। गुफा के पास जैसे ही हादसा हुआ, सेना ने मोर्चा संभाला। ITBP, CRPF, NDRF, SDRF की टीमों ने लोगों का रेस्क्यू करना शुरु कर दिया। घायलों को तुरंत एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया।

    पहले भी अमरनाथ यात्रा के दौरान हो चुकी है बड़ी घटना

    अमरनाथ यात्रा के दौरान साल 1969 में बड़ा हादसा हुआ था। अमरनाथ यात्रा मार्ग पर साल 1969 के जुलाई महीने में भी बादल फटा था। इस हादसे में करीब 100 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी।

    मदद के लिए इन नंबर्स पर संपर्क करें-

    अयोध्या: हनुमान मंदिर में युवक की गला काटकर हत्या,मचा हड़कंप

    संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष पहलगाम

    • 9596779039
    • 9797796217
    • 01936243233
    • 01936243018

    पुलिस नियंत्रण कक्ष अनंतनाग

    • 9596777669
    • 9419051940
    • 01932225870
    • 01932222870

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक