मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 30 मिले केस,रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू कि घोषणा
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले के बाद एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इसकी घोषणा गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने की।मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि संक्रमित व्यक्ति के पास आइसोलेशन की जगह नहीं है तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में केस ज्यादा आ रहे हैं यह चिंताजनक है। मध्यप्रदेश में भी 24 घंटे में 30 केस मिले हैं।
न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लग सकती है रोक
शिवराज की घोषणा के बाद न्यू सेलिब्रेशन की पार्टी पर संशय हो गया है। सभी जगह रात 12 बजे नए साल का जश्न मनाया जाता है, ऐसे में रात 11 बजे से कर्फ्यू होने से पार्टी की इजाजत भी मिलना मुश्किल है। दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा था कि ओमिक्रॉन फैलने की आशंका को देखते हुए जरूरत पड़े तो नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लें।
पहले मंत्री यह भी कह चुके हैं
मध्यप्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगाने पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन नहीं कर सकेंगे। इसके निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के हालात की समीक्षा की है। इसकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी।
बेरोजगारों को जॉब दिलावाने के नाम पर ठगी करने वाले चढ़े भोपाल सायबर क्राईम के हत्थे
सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश से सटे राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़े हैं। अभी तक सुखद खबर है कि प्रदेश में ओमिक्रॅान का मरीज नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश है कि वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाले ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही जिम ऑनर को भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके यहां आने वाले लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगे हों।
भोपाल में ACP की गाड़ी को टक्कर, नशे में आरोपी ने चार लोगों को उड़ाया, तीन थाने की पुलिस पड़ी है पीछे
कॉलेज छात्रों को दोनों डोज लगाना जरूरी
मंत्री ने बताया कि इंजीनियर एवं मेडिकल कॉलेज में आने वाले सभी छात्रों को भी वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरूरी है। साथ ही जिम एवं भीड़ जमा होने वाले स्थानों पर भी सभी को दोनों डोज लगवाना होगा। कोचिंग में भी आने वाले पात्र छात्रों को दोनों डोज लगाना सुनिश्चित करने को कहा गया है
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक