चीन के वुहान शहर में जहाँ से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई, वहाँ रविवार को हाल के महीनों में पहली बार कोविड-19 का एक भी मरीज़ अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से ख़बर दी है कि वुहान में अब कोविड-19 का एक भी मरीज़ मौजूद नहीं है.
76 दिनों यानी लगभग ढाई महीने के बाद हुबेइ प्रांत की राजधानी वुहान से 8 अप्रैल को लॉकडाउन हटाया गया था.
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फ़ेंग ने कहा कि ये उपलब्धि वुहान के स्वास्थ्यकर्मियों की कड़ी मेहनत और उन लोगों की मदद से संभव हो सकी जिन्हें सारे देश से इस वायरस से लड़ने के लिए वुहान भेजा गया था.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि वुहान में आख़िरी मरीज़ को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई जिसके बाद वुहान में कोरोना रोगियों की संख्या शून्य हो गई है.https://vicharodaya.wpcomstaging.com/2020/04/27/a-young-man-suffering-from-fever-after-swimming-in-bangladeshi-river-reached-assam-said-to-villagers-he-has-got-corona-treatment/