अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों को कल होगी सजा,28 निर्दोष तो 49 को ठहराया दोषी

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों को कल होगी सजा,28 निर्दोष तो 49 को ठहराया दोषी

Share this News

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 20 अलग-अलग स्थानों पर हुए थे 21 धमाके

26 जुलाई, 2008 को गुजरात का अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में उस समय दहल उठा था जब 20 अलग-अलग स्थानों पर 21 धमाके हुए थे। आज यानी 8 फरवरी को गुजरात की स्पेशल कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुना दिया है। इस मामले में कुल 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चला था। इसमें 28 निर्दोष साबित हुए और कोर्ट ने 49 को दोषी ठहरा दिया था।

भोपाल सांसद को विडियो कॉल कर लड़की ने कपड़े उतारे मांगे इतने रुपए,मामला दर्ज

16 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट ने ‘बेनिफिट ऑफ डाउट’ और 12 आरोपियों को सबूतों की कमी के चलते निर्दोष ठहरा दिया है। दोषियों को कल यानी 9 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। बता दें, शहर में 70 मिनट में ही एक के बाद एक 20 स्थानों पर 21 ब्लास्ट हुए। जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए।

शहर के सिविल अस्पताल, मणिनगर, बापूनगर समेत जिन जगहों पर 21 बम ब्लास्ट किये गए थे। अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस को गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया और तत्कालीन क्राइम ब्रांच डीसीपी अभय चुडासमा समेत पुलिस अफसरों की टीम के दबंग अफसरों ने महज़ 19 दिन में ही सुलझा कर आरोपियों को 30 दिनों में ही अपराधियों को दबोच लिया था।

मोस्ट वांटेड आतंकी 29 साल बाद हुआ गिरफ्तार,मुंबई सीरियल ब्लास्ट में था शामिल

अहमदाबाद के इन इलाकों में हुए थे ब्लास्ट-

हाटकेश्वर

नरोडा

सिविल अस्पताल

एलजी अस्पताल

नारोल सर्आज

जवाहर चौक

गोविन्द वाडी

इसनपुर

सीहोर:पुजारी के हत्यारे को मिली आजीवन कारावास की सजा, 2 साल पहले नाले में मिली थी पुजारी की लाश

खाडिया

रायपुर चआजा

सरखेज

सारंगपुर

ठक्करबापा नगर

बापूनगर

ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी इंडियन मुजाहिद्दीन हरकत उल जिहाद अल इस्लामी ने ली थी, जिसके मुख्य सूत्रधार और मास्टर माइंड थे इकबाल, यासीन और रियाज़ भटआज। यासीन भटआज फिलहाल दिल्ली जेल में अन्य केस में कैद है, उसके खिलाफ अब केस रिओपन होगा।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।