मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरा विदेश दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री का यह दूसरा आधिकारिक विदेश दौरा होगा। पिछले वर्ष सितम्बर में केजरीवाल ने दक्षिण कोरिया के सियोल की यात्रा की थी जहां उन्होंने दिल्ली और सियोल के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। विज्ञप्ति में कहा गया है, मुख्यमंत्री महानगर में वायु प्रदूषण कम करने के अपनी सरकार के अनुभव पर बोल सकते हैं और दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को बताएंगे जिससे महानगर में वायु प्रदूषण में 25 फीसदी तक की कमी आई है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री वायु प्रदूषण को कम करने में सम-विषम योजना जैसे अन्वेषी समाधान पर भी बोल सकते हैं। सम-विषम योजना का तीसरा संस्करण चार से 15 नवम्बर तक लागू होने वाला है।

बंगाल में सुसाइड! NRC के खौफ में किसान ने लगाई फांसी हुई मौत

वायु प्रदूषण पर भी बोलेंगे केजरीवाल
केजरीवाल शिखर सम्मेलन के दौरान वायु प्रदूषण पर भविष्य की योजना के बारे में भी बोलेंगे। ब्रीद डिपली सत्र के दौरान महानगर के नेता, विशेषज्ञ और व्यावसायिक नेता महानगरों में नये अन्वेषी समाधान पर विचार- विमर्श करेंगे ताकि वायु की गुणवत्ता में सुधार आए। विज्ञप्ति में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत के हवाले से बताया गया है, यह भारत के लिए गौरव का क्षण है कि देश का नेता दुनिया के सामने प्रशासन की सफल कहानी पेश करेगा।