ये सजा है कम दोनो को कुछ मैचों के लिए करना था बैन,कोहली-गंभीर कि लड़ाई के बाद भारत के इस पूर्व कप्तान का रिएक्शन आया सामने
IPL 2023 में लखनऊ के इकना मैदान में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के बाद कोहली-गंभीर में टसन 10 साल बाद एक बार फिर देखने को मिली। दोनो के बीच करीब 5 मिनट तक तीखी नोक-झोंक होती रही मामला इतना बढ़ गया कि LSG के कप्तान केएल राहुल और सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा को बीच बचाव करना पड़ा। इसके बाद भी कोहली और गंभीर एक-दूसरे से नाराज दिखे।इससे पहले 2013 में भी दोनों में तीखी बहस हुई थी।
“The Kerala Story” पर रोक को लेकर जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?,निर्माताओं ने यूट्यूब पर रिलीज ट्रेलर का डिस्क्रिप्शन बदला..!
दोनो कि इस लड़ाई के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी व जानकारों के रिएक्शन सामने आए इन्हीं में भारत के पूर्व कप्तान रहे सुनील गावस्कर के बयान के बाद हलचल मच गई है। विराट कोहली और गौतम गंभीर को लेकर सुनील गावस्कर गुस्सा जाहिर किया है सुनील गावस्कर का कहना है कि इस मामले में बीसीसीआई को विराट कोहली और गौतम गंभीर को कड़ी सजा देनी चाहिए थी
ये सजा है कम दोनो को कुछ मैचों के लिए करना था बैन
सुनील गावस्कर ने कहा, मैंने इस मैच को लाइव नहीं देखा था. इस तरह की चीजें कभी अच्छी नहीं लगती हैं बीसीसीआई को विराट कोहली और गौतम गंभीर को कड़ी सजा देनी चाहिए थी.अगर विराट को 17 करोड़ रुपये मिलते हैं और वह 16 मैच खेलते हैं, सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर, तो इसका मतलब करीब 1 करोड़ रुपये की बात है. यह बहुत कम है. मुझे नहीं पता कि गंभीर की क्या स्थिति है, इन दोनों को यह तय करना चाहिए कि इस तरह की चीज आगे नहीं होगी. दोनों पर काफी कम जु्र्माना लगा है. मेरे हिसाब से दोनों को एक दो मैचों से हटाना चाहिए था, जिससे खिलाड़ी और टीम दोनों को झटका लगे.
आपकों बतां दें लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में RCB ने LSG को 18 रनों से शिकस्त दी थी इसी मैच में लखनऊ की पारी के दौरान 16वें ओवर में नवीन-उल-हक और विराट के बीच हुई थी, जिसके बाद खेल खत्म होने पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली है.