चाट खाने के बाद दो गांवों के 70 लोगों की बिगड़ी तबियत, मचा हड़कंप : Vicharodaya
Share This News

सूचना मिलने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग के दलों ने उम्मेदगढ़ और सेखरा गांवों में राहत अभियान चलाया। 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो गांवों में एक विक्रेता की चाट खाने के बाद लगभग 70 लोग बीमार हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बिंदु सिंघल ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग के दलों ने उम्मेदगढ़ और सेखरा गांवों में राहत अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि एक विक्रेता की चाट खाने के बाद दो गांवों के करीब 70 लोग उल्टी और दस्त की शिकायत लेकर सोमवार रात को मोहना के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। इसके बाद दोनों गांवों में लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य दल भेजे गए और पीड़ितों को दवा उपलब्ध कराई गई।

 

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का एक दल दोनों गांवों में स्थिति पर नज़र रखे हुए है। सिंघल ने कहा कि संदेह है कि ये लोग खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार हुए थे।

उत्तर प्रदेश की सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए जुड़िये हमारे वाट्सअप ग्रुप से, इस लिंक पर करें क्लिक👇

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com