उपचुनाव के बाद कमलनाथ का बयान आया सामने भाजपा को लेकर कही ये बड़ी बातें

    कमलनाथ
    कमलनाथ
    Share this News

    उपचुनाव के बाद बोले कमलनाथ हम सभी परिणामों की समीक्षा करेंगे और आये हुए जनादेश का सम्मान करते है

     

    हम जनादेश का सम्मान करते है , उसे स्वीकार करते है।इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे , मंथन , चिंतन करेंगे यह कहना है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का साथ ही उन्होंने उपचुनाव के परिणाम को लेकर कहा की उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ उसके धनबल, प्रशासन के दुरुपयोग, सरकारी मशीनरी और गुंडागर्दी से था कमलनाथ का कहना है कि वह चुनावो के शुरुआत से ही कह रहे थें की भाजपा चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रही है

    इतना ही नही चुनावों के दौरान आचार संहिता व नियमो का जमकर मज़ाक़ उड़ाया गया , ख़ूब पैसा , शराब व अन्य सामग्रियाँ बाँटी गयी , कांग्रेस के लोगों को जमकर प्रताड़ित किया गया , आतंक व भय का माहौल बनाया गया ,झूठी घोषणाओं से मतदाताओं को गुमराह करने का काम किया गया।

    मतदान वाले दिन भी जमकर बोगस मतदान , बूथ केप्चरिंग से लेकर हमारे पक्ष के मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया , हमारे पोलिंग एजेंटो को खुलकर धमकाया गया ,प्रशासन का जमकर दुरुपयोग किया गया ,जमकर गुंडागर्दी की गयी।

    कमलनाथ ने रेगावँ से कल्पना की जीत पर मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए बंधाई दी हैप्रदेश पर लगे किसानो की आत्महत्या , बेरोज़गारी , बढ़ती महंगाई ,महिलाओं पर अत्याचार , अवैध शराब से हुई मौतों , कुपोषण , शिशु मृत्यु दर , भ्रष्टाचार में शीर्ष प्रदेश के दाग को धोकर , विकास की दृष्टि से प्रदेश को देश में बनाना हमारा संकल्प है और इसी संकल्प के साथ हम जनता की अदालत में अपनी बात रखते रहेंगे।

    जनता के हक़ की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे , जनता के साथ खड़े रहकर जनविरोधी नीतियो का विरोध करते रहेंगे ,विपक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े