23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुँची मध्यप्रदेश की टीम,टीम में भोपाल के 5 तो इंदौर के 3 खिलाड़ी

23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुँची मध्यप्रदेश की टीम,टीम में भोपाल के 5 तो इंदौर के 3 खिलाड़ी

Share this News

सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 23 साल बाद पहुँची मध्यप्रदेश की टीम

मध्यप्रदेश की टीम देश के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार को उसने बंगाल को 174 रन से हराकर ये कामयाबी हासिल की। मध्यप्रदेश की टीम 23 साल बाद रणजी फाइनल खेलेगी। खास बात यह है कि साल 1999 में टीम चंद्रकांत पंडित की कप्तानी में पहली बार रणजी के फाइनल में पहुंची थी। आज वे ही चंद्रकांत टीम के कोच हैं। अब उनकी कोचिंग में ही टीम 22 जून से मुंबई के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरेगी। 1999 में कर्नाटक के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में MP को हार का सामना करना पड़ा था।

बैच के आखिरी दिन MBA के छात्रों से मिले माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश

मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में बंगाल को 174 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बंगाल के खिलाफ मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 341 रन बनाए थे। इसके जवाब में बंगाल की टीम 273 रन ही बना सकी। पहली पारी के आधार पर मध्यप्रदेश को 68 रन की बढ़त हासिल हुई। इसके बाद दूसरी पारी में मध्यप्रदेश ने 281 रन का स्कोर खड़ा किया। बंगाल के सामने जीत के लिए 350 रन का टारगेट था, लेकिन दूसरी पारी में बंगाल की टीम केवल 175 रन ही बना सकी।

स्टेट बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जानें जरूरी योग्यता

टीम में भोपाल के पांच, तो इंदौर के तीन खिलाड़ी
इस टीम में भोपाल के पांच खिलाड़ी आदित्य श्रीवास्तव, पुनीत दाते, अनुभव अग्रवाल, राहुल बाथम और अरहम अकील हैं। इनके अलावा इंदौर के शुभम शर्मा, रजत पाटीदार और सारांश जैन हैं। यश दुबे जबलपुर के तो ​गौरव यादव होशंगाबाद​​​​​​ से हैं, उधर कुमार कार्तिकेय उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री शहडोल से हैं। उन्होंने पहली पारी में 165 रन और दूसरी पारी में 21 रन बनाए।

भोपाल: पति ने हथौड़ा मारकर पत्नी का मुंह फोड़ा,हमीदिया अस्पताल जिंदगी की जंग लड़ रही पिड़िता

यूपी पर बढ़त बनाकर फाइनल में मुंबई
मध्यप्रदेश का फाइनल मुकाबला 22 जून को मुंबई से होगा। यह मैच भी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई ने यूपी पर एकतरफा मुकाबले में एक पारी से जीत दर्ज की। मुंबई ने पहली पारी में 393 और दूसरी पारी में 4 विकेट पर 533 रन बनाए थे। यूपी अपनी पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी। यूपी के गेंदबाज दूसरी पारी में मुंबई के सिर्फ चार विकेट ही ले पाए। जिसके बाद मैच ड्रॉ हो गया, और पहली पारी की बढ़त के आधार पर मुंबई की टीम फाइनल में पहुंच गई।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है