प्रफुल्ल पटेल ने तेज किए बागी तेवर, सुनील तटकरें को बनाया महाराष्ट्र का अध्यक्ष
उधर प्रफुल्ल पटेल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जयंत पाटिल को महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने आज जयंत पाटील को अधिकृत रूप से बता दिया है कि मैं उनको महाराष्ट्र अध्यक्ष पद से हटा रहा हूं, और उनके पद पर हमने सुनील तटकरे को नियुक्त किया है. इसके आगे राज्य में जिस किसी की भी नियुक्ति करनी है, वह सुनील तटकरे ही करेंगे.
सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल NCP से किए गए बाहर, 9 बागी विधायकों की अयोग्यता के लिए लिखा पत्र
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी से बाहर कर दिया. इसके अलावा कल महाराष्ट्र सरकार में बतौर मंत्री शपथ लेने वाले सभी 9 बागी विधायकों की अयोग्यता के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है.
रीवा पुलिस को फ्रिजर में मिला महिला का शव,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
ये विधायक हैं…
.1 अजीत अनंतराव पवार
2. छगन चंद्रकांत भुजबल
3. दिलीप दत्तात्रेय वालसे पाटिल
.4 हसन मियालाल मुश्रीफ
.5 धनंजय पंडितराव मुंडे
6. धर्मरावबाबा भगवंतराव अत्राम
7 . अदिति सुनील तटकरे
.8 संजय बाबूराव बनसोडे
9. अनिल भाईदास पाटिल
अजित पवार की बगावत पर बोले लालू प्रसाद- शरद पवार पर कोई असर नहीं पड़ेगा
महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत को लेकर आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘शरद पवार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. शरद पवार एक हैसियत हैं, एक ताकत हैं. उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की, सब फेल हो जाएंगे.’
एनसीपी ने बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हुए 9 ‘बागियों’ की अयोग्यता प्रक्रिया शुरू की
अजित पवार के साथ कल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी 9 विधायकों के खिलाफ एनसीपी ने तुरंत अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनसीपी ने प्रदेश सचिव शिवाजीराव गर्जे, अकोला जिला के जिलाध्यक्ष विजय देशमुख, मुंबई कार्य अध्यक्ष नरेंद्र रणे को पार्टी से निकाल दिया है.
ग्वालियर में पत्रकार को किडनैप कर गोली मारी,अस्पताल में भर्ती
बागी विधायक अमोल कोल्हे लौटे शरद पवार के पास, NCP बोली- अभी और आएंगे वापस
अजित पावर खेमे में गए अमोल कोल्हे एक बार फिर से एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ लौट आए हैं. कोल्हे की वापसी के बाद एनसीपी नेता जितेंद्र अवहाद ने कहा, ‘कुछ लोगों को गुमराह किया गया… उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के बारे में सच्चाई नहीं बताई गई… अभी कई और नेता शरद पवार के पास वापस आएंगे.’
उद्धव गुट के नेता ने महाराष्ट्र के हालात पर भाजपा से मांगा जवाब
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर शिवसेना नेता (यूबीटी) अरविंद सावंत ने कहा, ‘…तीन दिन पहले पीएम मोदी ने कहा था कि एनसीपी ने 75,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है और फिर अगले दिन एनसीपी नेता शिंदे-बीजेपी कैबिनेट के साथ हैं… लोग यह जानते हैं कि जो भ्रष्ट थे वे अब मंत्री हैं… हम इन सवालों का जवाब बीजेपी से चाहते हैं…’