नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में खोला खाता सिंगरौली नगर निगम पर आप मेयर उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने 9000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की
आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में खोला खाता.सिंगरौली नगर निगम पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है. आप मेयर उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने जीत हासिल की है. उन्होंने नौ हजार से अधिक वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है. रानी अग्रवाल को 34,585 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल को 25031 और BJP प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को 25233 वोट मिले.
पार्षदी चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत
रानी अग्रवाल ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में रोड शो भी किया था. सिंगरौली में 6 जुलाई को पहले चरण में नगरीय निकाय चुनाव हुए थे. रानी अग्रवाल 9159 ने वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 34038 वोट मिले.
मध्यप्रदेश: नगर पालिका चुनाव के रिजल्ट घोषित, देखें Live अपडेट
रानी अग्रवाल बीजेपी में रह चुकी हैं. बाद में 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने BJP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. सिंगरौली विधानसभा सीट से उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव भी लड़ा. हालांकि वह चुनाव हार गईं लेकिन बीजेपी-कांग्रेस दोनों को कड़ी टक्कर दी थी. उन्हें 32167 वोट मिले थे.
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक