आगरा के पटाखा मार्केट में भीषण आग, दर्जनों दुकानें और वाहन जले, दुकानदार कैश छोड़कर भागे

आगरा के पटाखा मार्केट में भीषण आग, दर्जनों दुकानें और वाहन जले, दुकानदार कैश छोड़कर भागे

Share this News

आगरा के पटाखा मार्केट में शनिवार शाम आग लगने की खबर सामने आई है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार आगरा के सुल्‍तानपुर स्थित पटाखा बाजार में भीषण आग फैल गई। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के सुल्‍तानपुरा की है। यहां पर पटाखों का एक अस्‍थायी मार्केट लगा हुआ था। जैसे ही आग लगी, यहां पर अफरा-तफरी मच गई।

आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं दमकलें मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने की मशक्‍कत जारी है। बताया जाता है कि यह हादसा एक चिंगारी से हुआ। एक दुकान में इससे आग लगी जो अचानक बढ़ गई और उसने समीप की एक दर्जन दुकानों को चपेट में ले लिया।

https://youtu.be/Avq6CqRweSQ

Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है