तेज धमाके के साथ बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

    Share this News

    खबर उत्‍तरप्रदेश के हाथरस जिले की है जहां इदगाह कालोनी इलाके के सादाबाद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज धमाके के साथ बैट्री बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। धमाके साथ ही दीवार भी ढह गई और आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि आग बुझाने का प्रयास जारी है।

    मध्‍यप्रदेश: शताब्दी एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनें रद्द

    जानकारी के अनुसार, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रहीं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी यह फिलहाल मालुम नहीं चल पाया है, फेक्ट्री में दूसरी मंजिल पर बैटरी पेकिंग का सामान था, जो पूरी तरह जल गया है, इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।

    सहकारी समितियों के कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु पर स्वजन को अनुकंपा नियुक्ति

    यह फैक्ट्री हाथरस के कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के ईदगाह कॉलोनी में स्थित है। यह फैक्ट्री पूर्व चेयरमैन भाजुद्दीन चौधरी की बताई जा रही है।

    देखें केसे टेकऑफ करते ही विमान से अलग हुआ पहिया, मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग