भोपाल के बड़े तालाब में धक्का देकर दोस्त ने की युवक की हत्या,एक्टिवा-पर्स लेकर भागा दिल्ली में पकड़ाया

    भोपाल में दोस्त ने की युवक की हत्या
    भोपाल में दोस्त ने की युवक की हत्या
    Share this News

    आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ्तार खर्च के लिए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास मांगता था भीख

    बड़ा तालाब के प्रेमपुरा घाट पर दोस्त ने ही युवक को पानी में धक्का देकर गिरा दिया। इसमें युवक की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वह हत्या के बाद दिल्ली में फरारी काट रहा था। खर्च के लिए हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास ही भीख मांगता था। घटना 8 जुलाई 2021 को हुई थी। तीन महीने बाद अब मामले का खुलासा हुआ है। पता चला है कि दोनों के बीच नशे की हालत में विवाद हुआ था। घटना के बाद आरोपी दोस्त की एक्टिवा, पर्स लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक्टिवा, पर्स, दस्तावेज बरामद किए हैं।

    भोपाल में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म,मदद करने के बहाने लड़की को बुला तीन दोस्तों ने किया रेप

    थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने बताया कि भीम नगर बस्ती, अरेरा हिल्स में रहने वाला संदीप पाटिल (30) इलेक्ट्रीशियन था। रचना नगर में उसके भाई सुजीत की दुकान है। दुकान में अयोध्या नगर इलाके का रहने वाला डेविड यादव का आना-जाना था। इसी बीच, संदीप से डेविड की दोस्ती हो गई। 7 जुलाई को संदीप पत्नी अंजू पाटिल से मिलाने के लिए दोस्त डेविड को ले गया था। इसके बाद दोनों ने शराब खरीदी। दोपहर करीब साढ़े 4 बजे प्रेमपुरा घाट पहुंच गए। दोनों यहां शराब भी पी।

    MP में 5 पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ कबड्डी का नेशनल खिलाड़ी,दबंग दिल्ली का खिलाड़ी है रिंकू जाट

    संदीप को ज्यादा नशा हो गया। वह डेविड से गाली-गालौज करने लगा। इसी बीच, संदीप नशे की हालत में घाट के पास ही मदहोश होकर लेट गया। शरीर में हरकत नहीं हो रही थी। डेविड ने उसे धक्का देकर तालाब में गिरा दिया। उसकी एक्टिवा, पर्स लेकर भाग निकला। 8 जुलाई को पुलिस ने शव बरामद किया। 9 जुलाई को उसकी पहचान संदीप पाटिल के रूप में हुई। पीएम रिपोर्ट में पानी में डूबने से मौत होना सामने आया। पुलिस को मामला संदिग्ध लगने से डेविड की तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। शक बढ़ने पर पुलिस ने उसे 3 माह बाद डेविड को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल लिया।

    भीख मांगकर गुजारा, होटल वाले से लिया उधारी

    भोपाल से हत्या के बाद आरोपी ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचा। वह हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास घूम-फिरकर फरारी काटता रहा। खर्च के लिए वह भीख मांग लेता था। पुलिस को दिल्ली के एक होटल वाले ने बताया कि डेविड के पास उसकी 1500 रुपए खाने की उधारी है। फरारी में उसका मामा मदद कर रहा था।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े