छतरपुर में मोबाइल बैटरी फटी धमाके से 8 साल के बच्चे के आंख में गंभीर चोट

    मोबाइल बैटरी फटी
    मोबाइल बैटरी फटी
    Share this News

    मोबाइल बैटरी फटी 8 साल के बच्चे ने चार्जर की जगह लगा दिया बिजली का तार

    छतरपुर में खेल-खेल में 8 साल की बच्चे की जान पर बन आई। मोबाइल बैटरी फटने से उसकी आंख में गंभीर चोट आई है। इस दौरान हुए धमाके में उसके हाथ में भी चोट लगी है। मामला नजरबाग का है।

    एक्सपायरी दवा पीने से बिगड़ी छात्रा की हालत,छतरपुर के जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

    इस्तखार खान का 8 साल का बेटा चिंटू खान घर में पड़ी मोबाइल बैटरी से खेल रहा था। इसी बीच उसने बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जर ना लगाकर सीधे बिजली का तार लगा दिया। डायरेक्ट पावर सप्लाई होने के कारण बैटरी में ब्लास्ट हो गया। जिससे वो घायल हो गया।

    https://youtube.com/shorts/Xn2a216Zb3E?feature=share

    बच्चे को ग्वालियर रेफर किया
    हादसे के बाद बच्चे को छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती इलाज के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इस बारे में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. जीएल अहिरवार ने बताया कि बच्चे की दाहिनी आंख में चोट आई है। जिसका इलाज यहां संभव नहीं था। प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

    भोपाल से शुरू होगी तीर्थ यात्रा ऐसे करें रजिस्ट्रेशन,आज आखिरी दिन

    बच्चों का रखें ध्यान
    एक्सपर्ट का कहना है कि अभिभावकों को अपने बच्चों को मोबाइल और इस तरह के उपकरण से दूर रखना चाहिए। बेफिजूल की क्रिएटिविटी करने से रोकना चाहिए। इससे जान का खतरा हो सकता है।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक