आगर मालवा में यातायात पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान कंटेनर में छुपाकर केरल ले जा रही 55 भैंस जब्त किया है।
आगर मालवा में यातायात पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान सुसनेर मार्ग से एक कंटेनर को पकड़ा है। इस कंटेनर में 55 भैंस जब्त थी। इन्हें छिपाकर केरल के कोचीन ले जाया जा रहा था। यातायात पुलिस ने कंटेनर और 5 आरोपियों को कार्यवाही के लिए कोतवाली थाने के सुपुर्द किया है।
कोतवाली थाने के एएसआई खान ने बताया कि पकड़े गए कंटेनर मैं 55 भैस थी। इनमें से 54 नर हैं। मामले में 5 आरोपियों खिलावन निवासी छत्तीसगढ़, आसिफ, दानिश, साबिर और आसिफ निवासी उप्र को गिरफ्तार किया गया है।
BJP विधायक के बेटे पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित,आदिवासी शख्स को मारी थी गोली
इके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह भडलमंडी उप्र से कंटेनर भर कर लाए थे। इसे केरल के कोचीन ले जा रहे थे। भैंसों को चामड़दा स्थित सुदामा गोशाला को अस्थाई रूप से सुपुर्द किया गया है।
Download our App Now
Advertisement