छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद,12 घायल

    Share this News

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में 12 अन्य जवानों के घायल होने की सूचना है।

    पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है। बीजापुर के तर्रेम क्षेत्र में CRPF की कोबरा बटालियन, DRG और STF के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। मुठभेड़ में घायल जवानो को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

    पुदुचेरी चुनाव के दौरान हुआ आधार कार्ड का डाटा लीक, मद्रास हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

    ‘घटना में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की सूचना’

    राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 5 जवान शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है। अवस्थी ने बताया कि तर्रेम क्षेत्र में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

    पुदुचेरी चुनाव के दौरान हुआ आधार कार्ड का डाटा लीक, मद्रास हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

    ‘कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है’
    पुलिस महानिदेशक ने बताया कि नक्सलियों के हमले के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में कुछ नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में घायल जवानों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

    राहुल गांधी बोले- अगर मैं प्रधानमंंत्री बना तो विकास से ज्यादा नौकरियों पर दूंगा जोर

    उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। बता दें कि इससे पहले 23 मार्च को सूबे के नारायणपुर जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस को नक्सलियों ने IED से उड़ा दिया था। नक्सलियों के उस हमले में 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।