4 महीने की प्रेग्नेंट नर्स ने दी इंसानियत की मिसाल, रोजा रखते हुए कर रही कोरोना मरीजों का इलाज

4 महीने की प्रेग्नेंट नर्स ने दी इंसानियत की मिसाल, रोजा रखते हुए कर रही कोरोना मरीजों का इलाज

Share this News

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. हर तरफ लोग परेशान हैं. ऐसे में बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जजो इतने मुश्किल समय में भी लोगों की मदद के लिए बढ़ चढञकर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों के लिए इंसानियत की मिसाल कायम कर रहे हैं. ऐसी ही एक खबर गुजरात से सामने आई है, जहां 4 महीने की एक गर्भवती नर्स लगातार मरीजों की देखभाल कर रही हैं. इससे भी बड़ी बात ये है कि ये नर्स दिनभर रोजा रखकर अपना धर्म भी निभा रही है.

2018 में पहली बार विधायक बनी कलावती भूरिया की कोरोना से मौत

जानकारी के मुताबिक, इस नर्स का नाम नैंसी आयजा मिस्त्री और ये 4 महीने की गर्भवती हैं. इसके बावजूद वह लगातार सूरत के कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी निभा रही हैं. बता दें कि इस वक्त माह-ए-रमजान चल रहा है. ऐसे में नैंसी लगातार रोजा रखकर अपना धर्म भी बखूबी निभा रहीं हैं.

https://www.instagram.com/p/COEqYvnpjGX/?utm_source=ig_web_copy_link

MP के इन 2 शहरों में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104 मौतें

उनका कहना है, कि ‘मैं नर्स की तरह अपनी ड्यूटी कर रही हूं. मेरे लिए लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी इबादत है.’

भोपाल के भदभदा विश्रामघाट पर पहली बार 118 शवों को अंतिम संस्कार,सरकारी रिकॉर्ड में कोरोना से 5 मौत दर्ज

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।