देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. हर तरफ लोग परेशान हैं. ऐसे में बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जजो इतने मुश्किल समय में भी लोगों की मदद के लिए बढ़ चढञकर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों के लिए इंसानियत की मिसाल कायम कर रहे हैं. ऐसी ही एक खबर गुजरात से सामने आई है, जहां 4 महीने की एक गर्भवती नर्स लगातार मरीजों की देखभाल कर रही हैं. इससे भी बड़ी बात ये है कि ये नर्स दिनभर रोजा रखकर अपना धर्म भी निभा रही है.
2018 में पहली बार विधायक बनी कलावती भूरिया की कोरोना से मौत
जानकारी के मुताबिक, इस नर्स का नाम नैंसी आयजा मिस्त्री और ये 4 महीने की गर्भवती हैं. इसके बावजूद वह लगातार सूरत के कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी निभा रही हैं. बता दें कि इस वक्त माह-ए-रमजान चल रहा है. ऐसे में नैंसी लगातार रोजा रखकर अपना धर्म भी बखूबी निभा रहीं हैं.
MP के इन 2 शहरों में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104 मौतें
उनका कहना है, कि ‘मैं नर्स की तरह अपनी ड्यूटी कर रही हूं. मेरे लिए लोगों की सेवा ही सबसे बड़ी इबादत है.’