पिछले 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले आए सामने, 3890 संक्रमितों की मौत

पिछले 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले आए सामने, 3890 संक्रमितों की मौत

Share this News

देश में कोरोना के दैनिक मामले 3 लाख की संख्या पर पिछले कई दिनों से बने हुए हैं. शनिवार को एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 26 हजार 98 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं इस दौरान 3890 लोगों की मौत हुई है.

पूरे महीने जारी रहेगा लॉकडाउन नही मिलेगी कोई ढील,मध्यप्रदेश में बोर्ड एग्जाम भी टले

राहत की बात ये है कि नए आंकड़ों में एक बार फिर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितों से ज्य़ादा है. नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 353299 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख के आंकड़े से नीचे सरककर 3673802 हो गई है.

https://youtu.be/oRlT5q0d02E?t=2

आज इन जातकों पर रहेगी भगवान शनिदेव की कृपा, जानिए कैसा होगा दिन

इस तरह आज के मामले मिलाने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 43 हजार 72 हजार 907 हो गई है तो वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 4 लाख 32 हजार 898 पहुंच गई है, इसके अलावा कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 66 हजार 207 हो गई है. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कोविड-19 की जांच की भूमिका अहम है, पिछले 24 घंटों में 16,93,093 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसके बाद पॉजिटिविटी दर 19.26 फीसदी दर्ज की गई है.

https://www.instagram.com/tv/COm_q36BKad/?utm_source=ig_web_copy_link

कोरोना से अनाथ और अकेले हुए बच्चों के लिए फिट फैसिलिटी और फोस्टर केयर शुरू,आप ऐसे कर सकते हैं मदद

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 11,03,625 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,04,57,579 हुआ

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।