सरकारी अस्पताल से कोरोना वैक्सीन के 320 डोज चोरी, देश में इस तरह का पहला मामला

    Share this News

    जयपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी के बाद इसके चोरी होने का मामला सामने आया है। यह पूरे देश में पहला मामला जहां कोरोना वैक्सीन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। ऐसे में आप भी यह जानकर हैरान होंगे कि आखिर चोर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का करेगा क्या। हेल्थ विभाग ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया है।

    भोपाल में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं पहन रहे मास्क, सालभर में 1311 संक्रमित तो 4 पुलिसकर्मियों ने तोड़ा दम

    बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोरेज से वैक्सीन सेंटर तक ले जाते वक्त 32 वायल चोरी हो गई। आपको बता दें कि कोवैक्सीन की एक वायल में 10 डोज होती है। उधर, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरोत्तम शर्मा के निर्देश पर जयपुर के कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक ने अब पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके अलावा जयपुर में कोरोना वैक्सीन ख़त्म हो गई है और वैक्सीनेशन भी बंद कर दी गई है। मामले में यह भी आशंका जताई जा रही है कि अस्पताल द्वारा अपने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाकर स्टॉक में कमी दिखाई गई है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सरकारी अस्पताल कांवटिया (Kanwatia Hospital) से कोरोना वैक्सीन की करीब 320 डोज चोरी हुई हैं।

    भोपाल में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं पहन रहे मास्क, सालभर में 1311 संक्रमित तो 4 पुलिसकर्मियों ने तोड़ा दम

    इस मामले में अस्पताल की लापरवाही भी सामने आई है। जब चोर की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो ज्ञात हुआ कि जहां से वैक्सीन की चोरी हुई है वहां पर सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। ऐसे में पुलिस का शक अस्पताल कर्मचारियों पर भी गहरा रहा है।

    टीकमगढ़: नवोदय विद्यालय पहुंचा कोरोना संक्रमण ,1 नर्स समेत 6 बच्चे पॉजिटिव