80 लाख की बीमा राशि का लालच देकर वनकर्मी से ठगे 25 लाख रुपए,3 गिरफ्तार

80 लाख की बीमा राशि का लालच देकर वनकर्मी से ठगे 25 लाख रुपए,3 गिरफ्तार

Share this News

80 लाख का लालच देकर वनकर्मी को लगा 25 लाख का चूना,ऑनलाइन गैंग धोखाधड़ी के तीन सदस्यों को पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया 

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन गैंग धोखाधड़ी के तीन सदस्यों को पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।  , ठगों ने वन कर्मियों को 80 लाख रुपये की बीमा राशि प्राप्त करने के नाम पर अलग -अलग बहाने से 25 लाख रुपये का धोखा दिया था। वन कार्यकर्ता ने लालच में फंसकर वनकर्मी ने 25 लाख रुपए उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांक्जक्शन कर दिया था। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। उनसे पैसा बरामद नहीं किया जा सका।

भोपाल- बीच बजार पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया,हाथ, पैर और चेहरा झुलसा

मामला सिविल लाइन थाने का है। पुलिस के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के मगरपारा निवासी विनोद कुमार ध्रुव (52) वन विभाग में पदस्थ हैं। उनके मोबाइल पर 4 नवंबर 2021 को अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह बीमा कंपनी का अधिकारी है। उन्होंने जो बीमा कराया है, उसकी प्रीमियम और मेच्यूरिटी की राशि 80 लाख रुपए आया है और उनकी पत्नी के नाम से भी बीमा राशि डेढ़ लाख रुपए आया है। बीमा राशि मिलने की बात सुनकर वन कर्मी लालच में आकर ठग की बातों में फंस गए और पाने का तरीका पूछा।

अलग अलग कारण बताकर लूटे 25 लाख

वनकर्मी ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले कथित बीमा कंपनी के अधिकारी ने पहले उन्हें 30 हजार रुपए RTGS कराया। इसके बाद सर्विस टैक्स, इनकम टैक्स सहित अलग-अलग शुल्क बताकर अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 25 लाख रुपए जमा करा लिया। इतनी बड़ी राशि जमा करने के बाद भी उनसे अतिरिक्त रुपए जमा करने कहा गया, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और थाने में केस दर्ज कराया।

जनता पर फिर महंगाई की मार,आज से महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

बहरहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कम्प्यूटर के CPU, स्कैनर, 15 चेक बुक, पांच पासबुक और मोबाइल वगैरह जब्त किया है। हालांकि, जांच में आरोपियों से ठगी की रकम बरामद नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विभिन्न बैंक अकाउंट को होल्ड करा दिया है। ताकि, उसमें जमा रकम को पीड़ित वनकर्मी को मुहैया कराई जा सके। अभी यह भी पता नहीं चला है कि उनके अकाउंट में कितना रकम है। पुलिस इन आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है