26 जून को संकल्प टीम द्वारा आयोजित होगा "सरोकार" : Vicharodaya
Share This News

26 जून 2018 को टीम संकल्प (स्टेप टुवर्ड्स ह्यूमैनिटी) द्वारा बावर्ची रेस्टोरेंट Hyundai शोरूम के पास होशंगाबाद रोड में सरोकार आयोजित होने जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य है “खोज आज के अभिनय की” जिसमें आप गीत,नृत्य,कविता,स्टैंड अप ओपन माइक शो,बैंड परफॉर्मेंस,मैं भाग ले सकते हैं और अपने प्रतिभा को सामने ला सकते हैं..

इसी दौरान संकल्प टीम के फाउंडर ने एक बातचीत में बताया कि

इसे सरोकार को हमारे संस्था के सबसे जूनियर सदस्य मिलकर करवा रहे हैं जिससे कि उनमें मार्केटिंग स्किल्स,मैनेजमेंट स्किल्स डेवलपमेंट होगा साथ ही इस सरोकार का उद्देश्य हमने यह रखा है कि इस प्रोग्राम से जो भी रुपए आएंगे और जो लोग हमको डोनेट करेंगे उससे हम वृद्ध आश्रम के लिए कुछ करेंगे,इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं है इसमें एक छोटे बच्चे से लेकर एक बुजुर्ग व्यक्ति तक भाग ले सकता है और इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने से हमें लोगों से मदद मिल रही है इसमें सभी लोग खुद से आगे बढ़कर हमारा साथ दे रहे हैं
-shubham hundet (founder of *sankalp*)

अगर आप इस सरोकार में भाग लेना चाहते हैं तो इन नंबरों पर संपर्क करें…

Poetry :-9229236736

Singing:-8109220751,7648952360

Dance:-7441130637,9754403556

Stand-up:-9340051696

इस सरोकार के partner ओरsponsors है

बावर्ची रेस्टोरेंट?‍?

आलोक साउंड एंड लाइट्स?

अधिक जानकारी के लिए स्कैन करें

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com