राज्यों की ‘असमर्थता’ और वैक्सीन की कमी के बीच आज से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू, कुछ राज्यों में होगा वैक्सीनेशन तो कुछ में नहीं, जानें अपने यहां का हाल

    Share this News

    देशभर में आज यानी 1 मई से कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक जंग की शुरुआत हो रही है। कई राज्यों में आज टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है तो कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। यही वजह है कि आज से टीकाकरण महाअभियान के शुरू होने से पहले ही उस पर ‘ग्रहण’ लगता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, झारखंड, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों ने टीकों की कमी का हवाला देते हुए टीकाकरण अभियान को टाल दिया है। बिहार, पंजाब और महाराष्ट्र ने गुरुवार को ही टीकाकरण अभियान टालने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने शुक्रवार को भी अपनी बात दोहराई। हालांकि, महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर वैक्सीन लगेगी। आज से 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। तो चलिए जानते हैं कहां वैक्सीन लगेगी और कहां नहीं। बता दें कि यह कोरोना के खिलाफ टीकाकरण का तीसरा चरण है। बता दें कि इससे पहले हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगती रही है

    नशे में चूर ट्रक ड्राइवर, ट्रैक्टर ट्राली पलटी,2 लोगों की मौत,25 घायल

    कितने करा चुके हैं पंजीयन
    एक मई से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर 28 अप्रैल शाम चार बजे से पंजीकरण शुरू हुए थे और शुक्रवार की सुबह तक 2.45 करोड़ लोग अपना पंजीकरण करा चुके थे। लेकिन, खबर है कि ज्यादातर राज्यों में टीकाकरण के लिए स्लाट नहीं दिए जा रहे हैं। देश में अब तक 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को 15.48 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।

    पर्ची पर लिखा था कोरोना पॉजिटिव तो बच्ची को नहीं मिला इलाज, मौत के बाद निगेटिव आई रिपोर्ट

    यूपी में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को आज लगेगी वैक्सीन
    उत्तर प्रदेश में आज से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। यूपी के 10 अस्पतालों में 3000 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसकी तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने देर रात तक पूरी कर ली है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक यह टीका सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाया जाएगा, जिन्होंने कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर अपना पंजीकरण कराया है। जिन लोगों को स्लॉट नहीं मिला उनके लिए शुक्रवार शाम से स्लॉट खोला गया है। सभी लोग समय व अस्पताल का चयन कर सकते हैं।

    भोपाल: प्रेमी जोड़े से नाराज पक्ष ने बस्ती में घुसकर जला डाले मकान; मारपीट के डर से भाग खड़े हुए रहने वाले, दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

    राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर 18 – 44 साल के लोगों का होगा टीकाकरण
    राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण का नया चरण शनिवार से शुरू होगा, जिसमें 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा। राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि एक मई से राज्य 11 जिला मुख्यालयों पर 45 वर्ष से कम के आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। शर्मा ने बताया कि टीका उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राजस्थान को फिलहाल तीन लाख खुराक देने पर सहमति दी है, इसलिए इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की शुरुआत उन 11 जिला मुख्यालयों से की जा रही है, जो कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित हैं। जिन 11 जिला मुख्यालयों में 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण होना है उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल हैं। डॉ.शर्मा ने बताया कि दवा कंपनी से आने वाले दिनों में जब अधिक खुराक मिलेगी तब सभी जगह टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

    पशुओं के श्मशान घाट पर हो रहा इंसानों का अंतिम संस्कार,दिल्ली में टूटा मौतों का रिकॉर्ड

    गुजरात : दस जिलों में शनिवार से 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण होगा
    गुजरात में महामारी से सबसे अधिक प्रभावित दस जिलों में एक मई से 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जाएगा।
    मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य को शुक्रवार शाम तक तीन लाख टीका मिलेगा। रूपाणी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि जिन जिलों में 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू होगा, उनमें अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर शामिल हैं। एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि एक मई से नया टीकाकरण शुरू होने में विलंब हो सकता है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हो जाएगा। उस दिन गुजरात का स्थापना दिवस भी है।

    टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

    महाराष्ट्र में आज से कुछ जगहों पर अभियान की शुरुआत
    महाराष्ट्र सरकार भले वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए आज यानी 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए असमर्थता जता चुकी है। मगर मुंबई में कई जगहों पर आज से इसकी शुरुआत हो रही है जो राहत की बात है। बीएमसी ने बताया कि 1 मई से मुंबई में 18 प्लस वालों को वैक्सीन लगेगी। बीएमसी के मुताबिक, नायर हॉस्पिटल, बीकेसी जम्बो फैसिलिटी, कूपर हॉस्पिटल, सेवन हिल्स हॉस्पिटल और राजावाड़ी हॉस्पिटल में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी। इन केंद्रों पर 20 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा।

    मोदी ने देश को बना दिया सुपर पावर, पास आने से डरते है लोग: कमलनाथ

    दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में आज से वैक्सीनेशन
    दिल्ली के कुछ बड़े निजी अस्पतालों में आज से 45 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। दिल्ली के मैक्स, अपोलो और फोर्टिस अस्पताल ने आज से ही 45 से कम उम्र के लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अस्पतालों ने सीधे वैक्सीन निर्माताओं से कुछ स्टॉक मंगवाया है। हालांकि, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आज से वैक्सीनेशन नहीं होगा।

    कोरोना का कहर: शताब्दी सहित कैंसल हुई ये ट्रैन

    पश्चिम बंगाल : टीकाकरण शुरू नहीं होगा
    पश्चिम बंगाल में कोविड-19 टीके की खुराक की कमी के कारण शनिवार से 18 से 44 साल के लोगों को टीकाकरण शुरू नहीं होगा। राज्य के स्वास्थ्य विभाग में वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 44 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण हालांकि, विभिन्न केंद्रों पर खुराक की उपलब्धता के आधार पर जारी रहेगा।

    कोरोना कर्फ्यू के आने लगे परिणाम, नरोत्तम बोले- मरीजों के साथ अस्पताल न जायें परिजन

    कर्नाटक : टीके की अभी तक आपूर्ति नहीं : येदियुरप्पा
    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण में देरी होगी, क्योंकि टीके की अभी तक आपूर्ति नहीं हुई है। वह एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण को लेकर केंद्र के निर्देश पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि टीके की आपूर्ति अभी तक नहीं की गई है। टीके एक बार आने के बाद हम लोगों का टीकाकरण करेंगे।

    ठेले पर सिस्टम: नहीं मिला शव वाहन तो अंतिम संस्कार के लिए मां के शव को ठेले पर गांव ले गया बेटा

    अरुणाचल प्रदेश : तकनीकी कारणों से 18 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण में होगी देरी
    अरुणाचल प्रदेश की सरकार ने तकनीकी कारणों से एक मई से 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका देने का कार्यक्रम टाल दिया है। राज्य के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के निदेशक डॉ.सीआर खाम्पा ने शुक्रवार को बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, तकनीकी दिक्कतें क्या हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने नहीं दी।

    राज्यों के पास अभी भी 1 करोड़ खुराक, वैक्सीन की कमी के आरोपों को लेकर बोले हर्षवर्धन

    तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर ने अभियान टाला
    कोविड-19 टीका की आपूर्ति पर अनिश्चितता के बीच तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर की सरकार ने शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का एक मई से होने वाला व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया है। तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान स्टॉक के साथ पहले से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम को जारी रखेगी। तमिलनाडु ने केंद्र से डेढ़ करोड़ टीके की खुराक मांगी थी, वह कब पहुंचेगी, इस बारे में अनिश्चितता है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि टीके की आपूर्ति मिलने के बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी। 20 मई तक टीका मिलने की उम्मीद है।

    ओडिशा : टीकाकरण आज से शुरू नहीं हो सकता
    ओडिशा में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मई से शुरू नहीं होगा, क्योंकि यह पूरे राज्य में सप्ताहांत बंद का पहला दिन है और राज्य में टीकों की कमी है। एक अधिकारी शुक्रवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) पी के महापात्र ने यह नहीं बताया कि तीसरे चरण का टीकाकरण कब शुरू होगा।

    MP में शुरु हुई कोरोना योद्धा योजना परिवार को मिलेगी 50 लाख की सम्मान निधि

    झारखंड : 18 वर्ष से अधिक उम्र का टीकाकरण शुरू नहीं होगा
    झारखंड में शनिवार से 18 से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हो सकेगा। विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि 18-45 आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्य सरकार के पास टीका उपलब्ध नहीं है। इसके कारण एक मई से शुरू होने वाला टीकाकारण अभियान प्रारंभ नहीं किया जा सकेगा।

    उतराखंड : अभी एक हफ्ते का समय लगेगा
    सचिव (स्वास्थ्य) अमित नेगी ने कहा कि उतराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू होने में हफ्तेभर का समय लगेगा।
    शुक्रवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में अमित नेगी ने कहा कि राज्य ने केंद्र सरकार को 1.64 लाख टीकों डिमांड भेज दी है। सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटैक को राज्य में टीकों की आपूर्ति करनी है। राज्य सरकार दोनों कंपनियों के साथ ही केंद्र सरकार से भी निरंतर संपर्क में है। उन्होंने बताया कि कम से कम एक हफ्ता इसमें लग सकता है।