17 घंटो से लगातार हंस रहा था बच्चा,सच सामने आया तो माता पिता पड़ गए सुन्न

Share this News

कहते है कि हंसना स्वास्थ के लिए लाभदायक होता है हमेशा इंसान को हंसते रहना चाहीए,कई लोग ऐसे होते है जो किसी भी बात पर हंसने लग जाते है कई ऐसे लोग होते है जो हमेशा ही हंसते रहते है लोग उनको पागल कहते रहते है। आज हम एक ऐसा मामला बताने जा रहे है जिसे सुनकर आपकी हंसी गायब हो जाएगी क्योंकि एक साल की बच्ची को हंसने का दौरा ऐसे पड़ा की माता पिता भी देखकर सुन्न रह गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला इंग्लैंड के सोमरसेट का है जहां पर बैहद ही चौंका देने वाला सामने आया है। बता दें कि यहां पर दो साल की बच्ची 17 घंटे से लगातार हंसती रही जिसे देख माता पिता भी डर गए बाद में बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास चले गए।जब बच्ची की जांच की गई तो ऐसा मामला सामने आया की माता पिता के पैरो तले जमीन खिसक गई
क्योंकि बच्ची का सिटी स्केन किया गया और सामने आया की बच्ची को ब्रेन ट्यूमर है ट्यूमर के कारण बच्ची के दिमाग में हलचल हो रही है इसलिए बच्ची 17 घंटे से हंस रही है।बच्ची की हालत गंभीर होती जा रही थी अगर बच्ची का ट्यूमर नहीं हटाया तो बच्ची की जान भी जा सकती है।
तुंरत डॉक्टर ने ऑपरेशन करके ब्रेन ट्यूमर को बाहर निकाल दिया है। इस बारे में डॉक्टर का कहना है कि ऐसे केस बहुत कम देखने को मिलते ऐसे मामले में किसी की भी जान जा सकती है।बच्ची की हालत अब स्थिर बताई गई है।

@unnati

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।