14 अप्रैल तक बैंक बंद, जानिए छुट्टियों की लिस्ट..

14 अप्रैल तक बैंक बंद, जानिए छुट्टियों की लिस्ट..

Share this News

बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बैंकों ने अपने कामकाज का तरीका बदला है. इसी के तहत बैंकों के खुलने और बंद होने की टाइमिंग बदली है तो वहीं ग्राहकों से ब्रांच नहीं आने की भी अपील की गई है.ऐसे में लोग अपने अधिकतर बैंकिंग कामकाज घर से ही निपटा रहे हैं. लेकिन इस महीने कई ऐसे दिन हैं जब साप्ताहिक अवकाश या किसी अन्य वजह से बैंक के ब्रांच बंद रहेंगे. आइए जानते हैं कि अप्रैल में कब-कब बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 

PM की अपील पर, कांग्रेस के सवाल..

बता दें कि 1 अप्रैल को वार्षिक क्लोजिंग और 2 अप्रैल को राम नवमी की वजह से देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद थे. इसके अलावा 6, 10, 13 और 14 अप्रैल को भी अधिकतर बैंकों में किसी तरह का काम नहीं होगा.

दरअसल, 6 अप्रैल को महावीर जयंती है. वहीं 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 13 अप्रैल को बैशाखी जबकि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती है.

हर 100 साल बाद होता है महामारी का हमला..

इसके अलावा 15 अप्रैल को बोहाग बिहू/हिमाचल डे की वजह से जबकि 20 अप्रैल को गरिया पूजा और 25 अप्रैल को परशुराम पूजा की वजह से क्रमश: कुछ राज्यों में बैंक बंद हैं.

वहीं 5,12,19 और 26 अप्रैल को रविवार है और इस दिन साप्ताहिक अवकाश होता है. 11 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार जबकि 25 अप्रैल को चौथा शनिवार है, ये दो दिन भी बैंकों में कामकाज नहीं होता है.

पिता राकेश रोशन का वर्कआउट देख ऋतिक बोले- वायरस को इनसे डरना चाहिए..

हालांकि, इस दौरान डिजिटल ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाएं सुचारू रूप से चलते रहेंगे. ऐसे में आप अपने बैंकिंग कामकाज घर बैठे निपटाइए.

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।