12 मई से 15 रूट पर AC स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जानिए बुकिंग, किराया, गाइडलाइन और सब कुछ..

12 मई से 15 रूट पर AC स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जानिए बुकिंग, किराया, गाइडलाइन और सब कुछ..

Share this News

नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने कुछ रूट पर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे ने कहा कि हमारी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है. शुरुआत में 15 ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाने की है. इसमें सरकार द्वारा चिह्नित जरूरतमंद लोग ही सफर कर पाएंगे.

राजधानी वाला किराया लगेगा-सूत्र

11 मई शाम चार बजे से ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक सिर्फ एसी ट्रेन चलेगी और राजधानी वाला किराया लगेगा. जिनको कंफर्म टिकट मिलेंगी वही यात्रा कर पाएंगे. मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलती रहेंगी.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीने में दर्द, एम्स में भर्ती..

सिर्फ IRCTC से बुक होगी टिकट

रेलवे ने कहा कि सोमवार शाम चार बजे से आम यात्रियों के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन शुरू कर रही है. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि ये ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी. आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से शुरू होगी. बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी. स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा.

देश के बुरे हालात के लिए ट्रम्प पर भड़के ओबामा

स्क्रीनिंग से गुजरना होगा

इसके अलावा रेलवे ने कुछ गाइडलाइन भी जारी की है. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा. सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे.

मप्र के श्योपुर में जमातियों को जबरन रखा क्वारंटाइन केंद्र में

इन 15 रूटों पर चलेंगी ट्रेन

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से रेल यातायात ठप है. अब 50 दिन बाद 12 मई से 15 रुट पर ट्रेन चलने लगेंगी. फिलहाल दिल्ली से 15 प्रमुख शहरों के बीच ट्रेन की आवाजाही होगी. जिन शहरों के लिए ट्रेनें चल सकती हैं उनमें नई दिल्ली से अगरतला, नई दिल्ली से हावड़ा, नई दिल्ली से पटना, नई दिल्ली से बिलासपुर,नई दिल्ली से रांची, नई दिल्ली से भुवनेश्वर, नई दिल्ली से सिकंदराबाद, नई दिल्ली से बेंगलुरु, नई दिल्ली से चेन्नई, नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम, नई दिल्ली से मडगांव, नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल, नई दिल्ली से अहमदाबाद और नई दिल्ली से जम्मू हैं.

https://youtu.be/5Vh_Q5AA63I

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है