भोपाल के भदभदा विश्रामघाट पर पहली बार 118 शवों को अंतिम संस्कार,सरकारी रिकॉर्ड में कोरोना से 5 मौत दर्ज

    Share this News

    भोपाल के भदभदा विश्रामघाट पर पहली बार शनिवार को रिकॉर्ड 118 शवों को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। इनमें कोरोना संक्रमितों के 100 शव थे। 18 शव सामान्य थे। कोरोना संक्रमितों के 100 शवों में 66 भोपाल और 34 शव बाहर के थे। लेकिन सरकार के रिकार्ड में शनिवार को भोपाल में सिर्फ 5 मौतें काेरोना से होना दर्ज किया गया है।

    टीआई से महिला ने की बदतमीजी कहा-पैर भी पड़ लो पर मास्क नहीं लगाऊंगी

    भोपाल के एक श्मशान भदभदा में 24 अप्रैल को जितने शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया, उतनी मौतें सरकारी रिकार्ड में 15 दिनों में होना दर्ज किया गया है। जबकि इस श्मशान में वन विभाग हर रोज 2 से 3 ट्रक लकड़ी उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा अन्य सामाजिक संस्थाएं भी 1 या 2 ट्रक लकड़ी यहां लाकर छोड़ रहे हैं।

    भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था में हो रहा सुधार, मरीज के परिजन को देने की बजाए सीधे अस्पताल भेजे जायेंगे इंजेक्शन

    शव के अंतिम संस्कार के आरक्षित सभी स्थान फुल होने के कारण विश्राम घाट के अध्यक्ष अरुण चौधरी और सचिव ममतेश शर्मा ने दाह संस्कार के लिए नए अस्थाई वैकल्पिक स्थान के रूप में विद्युत शवदाह गृह के कैंपस का चयन किया। चौधरी के मुताबिक पिछले साल कोरोना के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 10 से 12 शव ही आए थे। इसके बाद 20 से 22 मार्च के बाद 12 से ज्यादा डेड बॉडीज लाई गई थीं। लेकिन 10 अप्रैल से अब तक हर दिन 50 से अधिक शव लाए जाने लगे।

    भोपाल में बैरिकेडिंग और इमरजेंसी में जाने के व्यवस्था प्लान

    उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को सर्वाधिक 113 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें से 94 भोपाल के थे। लेकिन शनिवार को रिकार्ड 118 शव लाए गए थे। जिसमें से 100 का कोविड प्रोटोकॉल से अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 86 भोपाल और 34 अन्य जिलों के थे। इसके अलावा 18 सामान्य शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

    चौधरी ने कहा, जहां तक मुझे याद है कि विश्राम घाट के इतिहास में अब तक की यह एक दिन में अंतिम संस्कार की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले भोपाल गैस कांड के समय एक दिन में 24 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था। ममतेश शर्मा के मुताबिक जिला प्रशासन खास तौर पर भोपाल के डीएफओ हरिशंकर मिश्रा लकड़ी का इंतजाम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर अविनाश लवानिया और नगर निगम कमिश्नर चौधरी भी नियम जानकारी प्राप्त करते हैं।

    बेटा पैदा नहीं किया तो ससुराल वालों नें भूखे रखकर डंडों से पीटा,महिला ने रो-रो कर बताया दर्द

    भदभदा में शवों का अंतिम संस्कार
    तारीख कुल कोविड सामान्य सरकारी रिकार्ड
    10 अप्रैल 41 34 7 1
    11 अप्रैल 49 39 10 3
    12 अप्रैल 54 41 13 5
    13 अप्रैल 58 47 11 4
    14 अप्रैल 69 54 15 8
    15 अप्रैल 88 72 16 4
    16 अप्रैल 81 69 12 1
    17 अप्रैल 78 64 14 3
    18 अप्रैल 77 68 9 5
    19 अप्रैल 95 83 12 3
    20 अप्रैल 113 94 19 5
    21 अप्रैल 111 92 19 5
    22 अप्रैल 100 76 24 5
    23 अप्रैल 96 81 15 10
    24 अप्रैल 118 100 18 5