1 अप्रैल से महंगाई की नई मार,₹47 महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर

1 अप्रैल से महंगाई की नई मार,₹47 महंगा हुआ बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर

Share this News

पहली अप्रैल से रसोई घरों पर महंगाई की नई मार पड़ी है। पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 47.5 रुपए की बड़ी वृद्धि कर दी है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार दिल्‍ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 706.5 रुपए हो गई है। जबकि 31 मार्च तक इसकी कीमत 659 रुपए थी। वहीं सबिस्‍डी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोत्‍तरी हुई है।

ये हैं एलपीजी की नई कीमतें

दूसरी ओर व्‍यवसायिक कार्यों में प्रयोग में आने वाला 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 68 रुपए की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है। 19 किलो वाले व्‍यवसायिक सिलेंडर की कीमत अब दिल्‍ली में 1305.5 रुपए हो गई है। जब कि अब तक यह सिलेंडर 1237 रुपए में मिलता था।

https://youtu.be/RLZIkB5qhC4

@vicharodaya

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।