सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड पर दिया अहम फैसला |

    Share this News

    आधार कार्ड संवैधानिक (है/नहीं)..??

    सुको, देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड को लेकर कहा है कि अब अधार को बैंक से लिंक कराने की आवश्यकता नहीं,बच्चों को स्कूल में एडमिशन दिलाने पर भी आधार की जरूरत नहीं होगी साथ ही अब मोबाइल नंबर से भी आधार को लिंक कराने की आवश्यकता नहीं होगी,निजी कम्पनी या व्यक्ति भी आधार कार्ड नहीं मांग सकता,

    यह संवैधानिक रूप से है वैध

    पेन कार्ड के लिए आधार कार्ड होना जरूरी ताकि ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग को रोका जा सके
    सरकारी योजनाओं का फायदा चाहिए तो आधार दिखाना होगा

    आधार से समाज को फायदा हो रहा है

    बच्चो के माता पिता तय करेंगे आधार बनवाना है या नही तब तक 6 से 14 वर्ष तक सरकारी योजनाओं के तहत पोषण आहार और सर्व शिक्षा अभियान का लाभ दिया जाएगा बड़े होने पर वह खुद तय करेंगे कि उन्हें बनवाना है या नही

    बॉयोमेट्रिक से नही उत्पन्न होगी बाधा..

    बुजुर्गों को फिंगरप्रिंट की पहचान और नेत्रों में होने वाली बीमारियों की वजह से बॉयोमेट्रिक में आने वाली समस्याओं का अब सामना नही करना पड़ेगा। उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।