रूट और बटलर के शतक के बाबजूद जीत गया पाकिस्तान.

रूट और बटलर के शतक के बाबजूद जीत गया पाकिस्तान.

Share this News

जो रूट 107 और बटलर के 103 रन के बाद भी इंग्लैंड पाकिस्तान के आगे चारो खाने चित होगया पहले बल्लेबाजी लड़ते हुए पाकिस्तान ने 349 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने महज118 रनों पर अपने 4 विकेट खो दिए उसके बाद पिच पर बल्लेबाजी करने आये बटलर जिन्होंने अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए रनों की तफ्तार नही थमने दी वहीं रूट ने दूसरे छोर पर संभल कर

बल्लेबाजी करते हुए बटलर का साथ देते हुए अपना शतक पूरा किया पर वह शतक बनाने के बाद कुछ कर नही सके और अगली ही गैंद में कैच आउट हो गए उसके बाद बल्लेबाजी करने आये मोइन अली जिन्होंने ने पिच पर नजरें जमाने के लिए अपना टाइम लिया जिससे बटलर पर दवाव बड़ा उसके बावजूद बटलर ने अपना शतक पूरा किया103 पर उसके अगली ही गैंद पर वो भी कैच आउट होकर चलते बने, जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे वोब्स और उन्होने मोइन अली के साथ रुक कर कुछ अच्छे शॉट लगाए पर मोइन अली भी उनका साथ ज्यादा देर तक नही दे सके और 19 रन बनाकर आउट होगए जिसके बाद अगली ही गैंद में वोब्स को भी विकेट के पीछे कैच दे बैठे,उसके बाद इंग्लैंड के निचले बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजी में नाचते हुए नज़र आये और लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 334 रन ही बना सकें

पाकिस्तान की तरफ से वहाब ने 3 और आमिर और शादाब ने 2 2 विकेट लिए..
जिसके साथ पाकिस्तान ने लगातार हार रही मैचों के सिलसिला भी रोक दिया वह लगातार11 मैच हार चुकी थीं
@विचारोदय

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।