मध्यप्रदेश के अस्पताल में बुजुर्ग के साथ बर्बरता बेड से बांदा पैर

मध्यप्रदेश के अस्पताल में बुजुर्ग के साथ बर्बरता बेड से बांदा पैर

Share this News

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले में एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग मरीज को इलाज का बिल जमा नहीं करने पर कथित तौर पर अस्पताल के बेड से बांध दिया गया.

शाजापुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले में एक निजी अस्पताल में बुजुर्ग मरीज को इलाज का बिल जमा नहीं करने पर कथित तौर पर अस्पताल के बेड से बांध दिया गया. यह आरोप परिजनों ने लगाया है. वहीं अस्पताल का कहना है कि मरीज का शरीर इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन से बार-बार अकड़ रहा था, ऐसे में वह खुद को चोट ना पहुंचा लें, इसलिए उन्हें बांधा गया था. इस मामले में विपक्ष के हमले के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने सीएमएचओ से मामले की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है.

https://www.instagram.com/p/CBIkjk_C-T1/?igshid=pobhg77v47lw

बुजुर्ग का नाम लक्ष्मीनारायण है. शाजापुर जिला सिटी अस्पताल में भर्ती लक्ष्मीनारायण को जिला अस्पताल ने रेफर किया था. अस्पताल में 11,000 रुपये का बिल बना. परिजनों का आरोप है बिल नहीं भरा इसलिए उन्हें रस्सी से बांध दिया गया. वहीं, अस्पताल का कहना है कि बुजुर्ग की तबियत को देखते हुए ऐसा करना जरूरी था.

लक्ष्मीनारायण की बेटी शीला दांगी ने कहा कि जिस दिन अस्पताल में भर्ती किया, उसके पहले ही 6 हजार रुपये जमा किए. दो दिन पहले 5 हजार रुपये और जमा किए थे. अस्पताल में हमने कहा कि अब हमारे पास रुपए नहीं हैं. आप पिता को लगाई पेशाब नली निकाल दो, हमें घर जाना है. इसके बाद हम फाइल लेने गए तो उन्होंने कहा कि 11,270 रुपये और जमा कराओ, इसके बाद इन्हें घर लेकर चले जाना. उन्होंने हमें फाइल भी नहीं दी. इस पर जब हम अस्पताल से जाने लगे तो, वो पिता को पकड़कर ले गए और पलंग से बांध दिया.

https://youtu.be/PlHWdzRq7XA

आरएमओ डॉक्टर अतुल भावसार ने परिवार के आरोपों पर कहा कि लक्ष्मीनारायण को बंदी नहीं बनाया गया, उन्हें कंवलशन आ रहे थे इसलिए बांध कर रखा ताकि अपने आप को चोट ना पहुंचा लें. पलंग से गिर ना जाए.

विपक्षी दलों ने जब सोशल मीडिया के जरिए इस मामले को उठाया, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई की बात कही. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में कलेक्टर ने सीएचएमओ को जांच करने को कहा है. देर रात मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सर्जा का 39 साल की उम्र में निधन

अस्पताल ने किया घटना से इनकार

जीन्यूज के मुताबिक, अस्पताल के मैनेजर ने इस बात से साफ इनकार किया है. वहीं अस्पताल के मालिक डॉक्टर वरुण बजाज का कहना है कि बुजुर्ग को दिमागी बुखार है. उनका कहना है कि बोतल लगाने पर छटपटाने से सुई के टूटने का खतरा था, इसलिए उन्हें बांधा गया था. साथ ही डॉक्टर ने कहा कि ऐसे मरीजों को काबू करने के लिए ऐसा किया जाता है. शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने सीएमएचओ से मामले की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है