[ad_1]
घटना के 10-12 दिनों बाद यह वीडियो आस-पास के इलाके में वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई और एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात में महिला की पहचान नही हो सकी , लेकिन आरोपी पकड़े गए। पुलिस को भी महिला की तरफ से भी कोई शिकायत नहीं मिली थी। मगर यह वीडियो राज्य की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था। इस मामले में पुलिस ने खुद ही संज्ञान में लेते हुए दरियापुर थाने में मामला दर्ज किया था।
एक आरोपी अब तक है फरार
सारण जिला के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने जांच के बाद वीडियो बनाने की जगह की पहचान की। ये वायरल वीडियो दरियापुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव जाने वाले रास्ते का निकला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी की।
मगर एक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। एक साल बाद फरार आरोपी ग्राम अकिलपुर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार के घर पर दरियापुर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया।
बिहार में जानलेवा वाहन चेकिंग! बिना हेलमेट देख पहले मारी लाठी… फिर धक्का मार सड़क पर गिराया
घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कार्रवाई
सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि यह घटना शर्मसार करने वाली थी और पुलिस ने इसमें त्वरित कार्रवाई कर आखरी बचे आरोपी के खिलाफ प्रभावी कुर्की की है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
[ad_2]
Source link