बच्चों के हक में दौड़ा भोपाल

Share this News

प्रदेश में पहली बार बाल यौन शोषण के विरुद्ध उमड़ा जनसैलाब

भोपाल. गैर सरकारी संस्था ‘वर्ल्ड विजन इंडिया’ एवं सहयोगी संगठनों द्वारा बच्चों के यौन शोषण के विरुद्ध नौ दिवसीय अभियान की शुरूआत रविवार से हुई.
आयोजन के पहले दिन टीटी नगर स्टेडियम से रोशनपुरा चौराहे तक मैराथन का आयोजन किया गया. इसमे हर उम्र और वर्ग के करीब डेढ़ हजार लोगो ने शामिल होकर यह संदेश दिया अब बाल यौन शोषण मुक्ति के लिए हर भारतीय को आगे आना होगा। इस आयोजन की ज़िम्मेदारी सहयोगी संस्था जीवन सार्थक को दी गई थी .

जीवन सार्थक ग्रुप के शैलेन्द्र दुबे ने बताया – मात्र 2.5 किमी लंबी इस छोटी सी मैराथन ने कई बड़े संदेश दिए। इस अलायंस के तहत हमारी कोशिश मध्यप्रदेश में बढ़ते बाल यौन शोषण के प्रति जागरूकता लाना है।

मैराथन का समापन टीटी नगर स्टेडियम में हुआ . यहां विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए. ब्लैक अल्फा बैंड की तरफ से गुणादित्य त्रिपाठी और गौरव खरे ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं
मोन्टी ठाकुर ग्रुप के कलाकारों ने बच्चों के यौन शोषण एवं पाक्सो एक्ट पर आधारित एक्ट भी प्रस्तुत किया।
रेणु अदलखा एंड टीम द्वारा जुम्बा पर सभी प्रतिभागियों ने खूब डांस किया।

– मैराथन की शुरूआत थॉमस मेलबी , डॉ प्रशांत त्रिपाठी, राघवेंद्र शर्मा , सोनाली तिवारी ,अमित सोनी, अनुज गर्ग , शैलजा दुबे ने झंडी दिखा कर की।
वर्ल्ड विजन इंडिया से थॉमस मेलबी ने बताया कि मैराथन में शहर के कई शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी शामिल हुए .

इसके साथ भोपाल शहर में नुक्कड़ नाटक, सिग्नेचर कैम्पनिंग, टॉक शो आदि का आयोजन 8 दिन तक लगातार होगा।

– ये है अलायंस के सदस्य
मध्य प्रदेश बाल संरक्षण अलायंस

जीवन सार्थक सोशल एंड वेलफेयर सोसायटी,
रक्षिता वेलफेयर सोसायटी
बचपन, सीड, उदय, हिफाज़त आदि प्रमुख स्वयंसेवी संस्थाओं को वर्ल्ड विजन इंडिया के बैनर तले मिल कर बनाया गया है ।

@vicharodaya

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।