कोरोना का कहर जन्माष्टमी पर भी मथुरा और वृंदावन में फीका -फीका रहा कृष्ण जन्मोत्सव

    Share this News

    कोरोना का कहर जन्माष्टमी पर भी पड़ा यूं तोब्रज के सभी मंदिरों में बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया गया. कृष्ण-कन्हैया का अभिषेक और पूजन हुआ और भोग लगाया गया लेकिन भक्तों की कमी ने उत्सव के उत्साह को बिल्कुल फीका कर दिया. मथुरा, वृंदावन के बड़े मंदिरों ने भक्तों के लिए उत्सव के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की थी. इसके बावजूद मंदिरों की सजावट अद्भुत थी. पुष्प, लताएं, पत्ते, कलियां और बिजली के बल्ब की लड़ियां सब कुछ मिलकर बहुत सुन्दर छटा पैदा कर रही थी. किशन-कन्हैया को भी अलग-अलग नई सुन्दर पोशाक पहनायी गयी थी, मोरपंख मुकुट और बांसुरी के साथ उनकी सज्जा काफी आकर्षक थी. जन्मोत्सव पर ठाकुरजी को रेशम, जड़ी और रत्न प्रतिकृति से बनी ‘पुष्प-वृंत’ पोशाक धारण कराई गई थी. https://youtu.be/qZTF63jPzOs

    ठाकुर जी के जन्माभिषेक का मुख्य कार्यक्रम रात 11 बजे गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ. उसके बाद नवग्रह पूजन हुआ. मध्य रात्रि को कान्हा के प्राकट्य के साथ संपूर्ण मंदिर परिसर में शंख, ढोल-नगाड़े, झांझ-मंजीरे, मृदंग बज उठे और उनकी आरती की गई. ठाकुरजी का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसमें शास्त्रोक्त सामग्री एवं गंगा-यमुना के साथ-साथ इस बार विशेष रूप से सरयू के जल का भी उपयोग किया गया. https://www.instagram.com/p/CDv5-9zJxG5/?igshid=1lw3d8zpujyo7

    यह जल श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यासों के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास स्वयं लेकर आए थे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित एवं ठा. द्वारिकाधीश आदि कई मंदिरों में सम्पन्न हुए कृष्ण जन्माभिषेक कार्यक्रम का विभिन्न माध्यमों से सजीव प्रसारण किया गया.

    https://vicharodaya.wpcomstaging.com/famous-poet-rahat-indauri-died-due-to-heart-attack/?relatedposts_hit=1&relatedposts_origin=9519&relatedposts_position=0