होली के दिन पाकिस्तानियों की फायरिंग,एक जवान शहीद 2 पुलिस कर्मी घायल. : Vicharodaya
Share This News

रंगों के त्यौहार होली के दिन भी पाकिस्तान और आतंकियों के नापाक इरादों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आई। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में हुए एक आतंकी हमले में जहां 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोपोर में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।,

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में एक अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में सोपोर के मुख्य चौक पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर एक ग्रेनेड फेंका। उन्होंने बताया कि विस्फोट में डांगीवाचा थाना के प्रभारी सहित 2 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की है और तलाशी अभियान शुरू किया है। वहीं, राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों के संघर्ष विराम उल्लंघन में भारतीय सेना का जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के निवासी राइफलमैन यश पॉल के रूप में हुई है।

मोदी फ़िल्म के लिए इंतजार हुआ खत्म टी सिरीज़ ने लॉच किया ट्रेलर.

YouTube player

@vicharodaya

Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com