सेवा में बाढ़ से बचाई सैकड़ों जिंदगियां

Share this News

खतरे के निशान से ऊपर अधिकांश नदियां

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में अधिकांश नदियां खतरों के निशान के ऊपर बह रही हैं नदियों के उफान पर होने से कई पुल टूट चुके हैं और रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं इसके चलते जरूरी सामान की सप्लाई में भी समस्या खड़ी हो गई है प्रशासन तेजी से राहत पहुंचाने में जुटा है लेकिन हालत इतनी खराब है कि जलता असर नहीं दिख रहा है

मुसीबत में पूर्वोत्तर असम त्रिपुरा से दो लाख लोग प्रभावित

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी है संकट की इस घड़ी में भारतीय सेना और असम राइफल संघ के करीब 15 से ज्यादा लोगों की जान बचाई प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना के कैलाश नगर इंदिरा नगर सिकराय सेंटिल कुमार घाट मैं करीब 950 लोगों को रेस्क्यू किया है अब तक जहां करीब 2000 लोगों को राहत शिविर तक पहुंचाया है

मणिपुर में असम राइफल्स ने दी राहत

असम राइफल्स ने भी मणिपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया सुरक्षाबलों ने था उबल इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिले के हीरोन माई बाम जैसे कई इलाकों से करें 430 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है

लाखों जिंदगियों पर असर

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पूर्वोत्तर के असम त्रिपुरा मिजोरम मणिपुर और नागालैंड में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है इस साल पहली ही बारिश में असम में डेढ़ लाख और त्रिपुरा के 40 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में है भारी बारिश के चलते यहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है बिजली और यातायात व्यवस्था ठप हो गई है जिसके चलते कई इलाके अलग-थलग पड़ गए हैं

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है