सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है.
विपक्ष के 21 दलों ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. इसमें कोर्ट से चुनाव आयोग को ये निर्देश देने की अपील की गई है कि आम चुनाव में 50 फ़ीसद ईवीएम के नतीजों को वीवीपैट से मिलान करें और उसी के बाद नतीजों का एलान किया जाए.
सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधारी रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने चुनाव आयोग से कहा है कि वो 25 मार्च तक अपना जवाब दाखिल करें. इसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी.
विपक्षी दल ईवीएम को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने हर बार आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं.
@vicharodaya
Advertisement